महिला बैंक कर्मचारी की दुर्घटना में मौत
खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.18 – मालवाहक वाहन की टक्कर में मोपेड सवार महिला बैंक कर्मचारी की मृत्यु हो गई. खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गडगडेश्वर मंदिर मार्ग के राधाकृष्ण रेसीडेन्सी के सामने 16 सितंबर की शाम 6.15 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. मृतक महिला का नाम बबीता रामचंद्र गेडाम (50) है.
खोलापुरी गेट पुलिस ने मंगलवार की रात नितीन गेडाम की शिकायत पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि बबीता गेडाम एक बैंक के भातकुली शाखा में कार्यरत थी. वह हमेशा की तरह अपनी मोपेड से ड्यूटी समाप्त होने के बाद भातकुली से अमरावती आ रही थी. उसकी मोपेड को राधाकृष्ण रेसीडेन्सी के सामने एमएच 04/ एचएस 1243 क्रमांक के मालवाहक वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बबीता गेडाम की मृत्यु हो गई.





