कैम्प परिसर में बच्चों के साथ दिखी मादा तेंदुआ
शहर में बढा तेंदुए का आवागमन

वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
अमरावती /दि.4 – हाल फिलहाल ही पंचवटी चौक स्थित गर्ल्स होस्टल परिसर में विगत सोमवार को देर रात तेंदुआ नजर आने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद वन विभाग की ओर से मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जिसके चलते परिसर में उस दिन से लेकर अब तक दशहरा का माहौल बना हुआ है. वहीं विगत शुक्रवार को देर शाम एसआरपीएफ कैम्प गेट के सामने एक तेंदुए की मौत होने की घटना सामने आयी है. ऐसे में फिर एक बार शहर के कैम्प परिसर, टोमस चर्च के पास एक मादा तेंदुआ दिखाई देने पर क्षेत्र में हडकंप मच गया है.
* संभवत: सुबह और शाम पैदल न चले
वनविभाग की ओर से शहरवासियों को आवाहन किया गया है कि संभवत: तेंदुए के संचार परिसर में सुबह जल्दी और शाम को देर से यात्रा करने या पैदल चलना टाले, छोटे बच्चों को देर शाम में घर से बाहर खेलने न दें, इतना ही नहीं तो पालतु जानवरों को श्वान, बकरियां, मुर्गियां आदि को रात में सुरक्षित स्थान पर रखे वहीं तेंदुआ नजर आने पर उसे परेशान न करें, पत्थर न मारे और किसी प्रकार का शोर शराबा या आवाज कर उसे भडकाने का प्रयास ना करें. तेंदुआ नजर आने पर नजदिकी पुलिस स्टेशन या 1926 या 7768038884 पर तुरंत संपर्क करें. स्वयं वनविभाग ने इसकी पुष्टि की है और यहां तक कहा है कि इस परिसर में एक मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ नजर आयी है. जिसके चलते यह बात सच हो चुकी है कि तेंदुओं की लगातार शहर के विविध इलाकों में मौजूदगी दिनोंदिन बढती जा रही हैं. कैम्प तथा पंचवटी चौक तक तेंदुएं का नजर आना शहरवासियों के लिए खतरे की घंटी बच चुका हैं. वनविभाग ने इसे पूरे मामले में शहरवासियों से विविध प्रकार की सावधानी बरतने का आवाहन किया है. किंतु लगातार शहर में नजर आ रहें तेंदुए के कारण वनविभाग की भी नींद उड चुकी हैं.
* स्कूलों में फिलहाल कार्यक्रम टाले
वन विभाग ने शहर में बढते तेंदुए के संचार को गंभरता से लेकर सभी स्कूलों को पात्र जारी करते हुए आवाहन किया कि स्कूल परिसर के सभी दरवाजे बंद रखे वहीं बच्चों को समूह में ही खेलने दें, चलने दे और शिक्षक या स्टाफ की देखरेख में हो बाहर निकाले. वहीं कुछ दिनों तक मैदान या खुले स्थान पर कार्यक्रम सभा खेल के प्रोग्राम फिलहाल टाल दें.





