कारागृह में कैदियों के दो गुटो में जमकर संघर्ष

न्यू बैरक नंबर 13 की कल रात की घटना

* अधिकारी और जवानों को भागकर करना पडा मध्यस्थी
* फ्रेजरपुरा पुलिस ने 9 कैदियों पर किया मामला दर्ज
अमरावती /दि.10- अमरावती मध्यवर्ती कारागृह आए दिन किसी न किसी मामले का लेकर चर्चा में रहता है. पिछले दिनों कारागृह में कैदियों के पास से मोबाईल बरामदगी की घटना के बाद रविवार 9 नवंबर की रात कारागृह में न्यायाधीन कैदियों के दो गुटो में जमकर संघर्ष हो गया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि कारागृह के अधिकारी व जवानों को तत्काल भागकर मध्यस्थी करनी पडी. अधीक्षक कीर्ती चिंतामणी के निर्देश पर दर्ज की गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने 9 न्यायाधीन कैदियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक रविवार 9 नवंबर की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के बैरक नंबर 13 में न्यायाधीन कैदियों के दो गुटो अचानक जमकर मारपीट शुरू हो गई. यह नजारा देखते ही ड्युटी पर तैनात कर्मचारी ने अपने सहयोगी जवानों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही जवान श्रीकृष्ण लांजेवार, अनिल फुफरे, अक्षय गायकवाड, आशीष घोडेस्वार भागते हुए वहां पहुंचे. तब सभी आरोपी एकदूसरे के साथ जमकर हाथापाई कर रहे थे और सामान की फेंकफाक कर रहे थे. कैदियों के इस आक्रामक रुख को देखकर इन जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी और जवानों को जोनकारी दी. वें तत्काल कारागृह के बैरक नंबर 13 पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पश्चात कहा जाता है कि कैदियों के इन दोनों गुटो के सदस्यो को अलग-अलग बैरक में रखा गया. कारागृह अधीक्षिक कीर्ती लांजेवार के निर्देश पर सुबेदार कृष्ण लांजेवार ने मामले की शिकायत रात 9.38 बजे फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर न्यायाधीन कैदी क्र. 1444 तौसीफुद्दीन फेजुद्दीन काजी, न्यायाधीन कैदी क्रमांक 2420 सैयद अबुजर मस्तान सैयद सलीम, न्यायाधीन क्रमांक 2057 शेख अरबाज शेख मुजीब, न्यायाधीन कैदी क्रमांक शेख शेरजील राज शेख इरफान, न्यायाधीन कैदी क्रमांक 579 समीर शहा नजीर शहा, न्यायाधीन कैदी क्रमांक वैभव प्रभाकर सोननकर, न्यायाधीन कैदी क्रमांक 254 पवन प्रभाकर सोननकर, न्यायाधीन कैदी क्रमांक 232 पवन बाजीराव वालके और एक अन्य के खिलाफ एकदूसरे के साथ मारपीट करने के प्रकरण में और महाराष्ट्र नियमावली का उल्लंघन करने की बीएनएस की धारा 189(2), 221, 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है. यह सभी कैदी इस वर्ष ही कारागृह में कैद हुए है. पीएसआई शशांक पवार मामले की आगे जांच कर रहे है.

Back to top button