निर्माणाधीन सभागार में भयंकर आग

भरी दोपहरी बियाणी कॉलेज परिसर में अफरा तफरी

* 15- 18 लाख के नुकसान का अंदेशा
* शार्ट सर्किट से आगजनी का अंदाज
अमरावती/ दि. 9 – रवि नगर चौक के पास स्थित बियाणी शिक्षा समिति के परिसर में निर्माणाधीन सभागार में आज दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मची. वहां मौजूद छात्र- छात्राओं की तत्परता से दमकल को सूचित किया गया. जिससे आग पर कुछ ही देर में नियंत्रण कर लिया गया. तथापिा 15-18 लाख केे नुकसान का प्राथमिक अंदाज बताते हुए यह भी बताया गया कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी. बियाणी शिक्षा समिति ने भी लाखों के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया है.
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के दरमियान बियाणी शिक्षा समिति परिसर के मैदान में बन रहे लगभग 1500 की क्षमता के सभागार े से विद्यार्थियों ने लपटे उठी देखी. फौरन चीख पुकार मचाकर कॉलेज प्रबंधन एवं दमकल को सूचित किया गया. आनन- फानन में फायर ब्रिगेड की तीन चार गाडियां अधीक्षक पंधरे के नेतृत्व मेें वहां पहुंची. आग पर बडी मशक्कत से काबू पाया गया. तब तक कोरियाई तकनीक से निर्माणाधीन सभागार की छत की अनेक शीट खाक हो चुकी थी. लाखों की क्षति का अंदाजा व्यक्त किया गया है. बियाणी शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारी वहां पहुंचे थे. उसी प्रकार नगरसेवक रहे प्रणीत सोनी और अन्य भी राहत व बचाव कार्य की देखरेख करते दिखाई दिए.

Back to top button