श्री संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर में छप्पन भोग उत्सव

अमरावती/ दि. 5 – अमरावती शहर का न की बल्कि पूरे महाराष्ट्र में 40 साल से अखंड रामायण पारायण चालू है, ऐसा श्री संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर दसरा मैदान हर साल की तरह इस साल भी अक्षय नवमी इस महापर्व पर 31 अक्तूबर 2025 को वार शुक्रवार शाम को सात बजे श्री हनुमान जी की और महादेव जी की महाआरती होकर अन्नकूट महाप्रसाद का वितरण शुरू हुआ और बडी ही संख्या में रात के 12 बजे तक महाप्रसाद का वितरण अखंड निरंतर रूप से चालू रहा.
यह उत्सव संकट मोचन विजय हनुमान के मंदिर के अध्यक्ष महंत श्री मदन मोहनदासजी महात्यागी महाराज इनके अध्यक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस आयोजन में प्रमुख श्री दीपक नवाथे, डॉक्टर कालपांडे गजानन पाठक, प्रेम जोध, पवन नवाथे, किशोर दोडे, आनंद कलंत्री, रमेशचंद्र सोनी, अशोक जाजू ,महेंद्र गांधी, आनंद कडू, मंगेश मिटकरी, सूर्या इंगोले, आदित्य लोखंडे, दुर्गेश वलंदे, स्वस्तिक ठोसर, प्रशांत खोब्रागडे, हेमंत प्रजापती, निखिल वानखडे, हर्षद कुंडे, प्रेम अण्णा रतन बाणेवार, भूषण ठाकरे, गजानन वानखडे, करण ठाकूर व इत्यादी लोक थे.
इस कार्यक्रम मे प्रमुख उपस्थिती राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिलजी बोंडे, विधायक रवी राणा, सुनील राणा, प्रमुख अतिथी ज्येष्ठ समाजसेवक लप्पी भैया जाजोदिया, ज्येष्ठ विधीतज्ञ प्रशांत देशपांडे के बहुमूल्य मार्गदर्शन में श्री हनुमान मंदिर का व्यवस्थापन के बारे मे चर्चा हुई. इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील डुब्बरवार, अतुल भिलकर, पंकज, शंकर, अंकुश पंचबुद्धे, शरद सोनकुसरे, अशोक यादव, मनोज बनकर, पंकज जाधव, बालासाहेब भरणे इत्यादी मौजूद थे.

Back to top button