पेट्रोल पंप पर राडा, कर्मचारी से मारपीट
नेरपिंगलाई ग्राम की घटना

शिरखेड/दि.9 – विपरीत दिशा से गाडी लगाकर कर्मचारी से विवाद कर चार युवकों ने उस कर्मचारी के साथ बेदम मारपीट कर उसे घायल कर दिया. यह घटना नेरपिंगलाई में 7 सितंबर को घटित हुई. जख्मी कर्मी का नाम प्रेमसिंग मांगेराम गुर्जर (38) है.
प्रेमसिंग गुर्जर नेरपिंगलाई के पेट्रोल पंप पर कार्यरत है. आरोपी राहुल मधुकरराव रसुले (28), योगेश केशवराव परतेती (28), शुभम संजय कुमरे (28) और भूषण पांडूरंग भुयार (24) नामक चारों युवक गाडी लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के लिए पहुंचे और उन्होंने अपनी दुपहिया विपरीत दिशा से खडी की. इन युवकों ने कर्मचारी को कहां की वह उन्हें पेट्रोल दें. तब प्रेमसिंग ने उन्हें कहा की गाडी सिधी खडी करें तब वह पेट्रोल देगा. प्रेमसिंग के ऐसा कहते ही चारों युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की. इतना ही नही बल्कि आरोपी राहुल रसुले ने प्रेमसिंग की गर्दन पकडी और आरोपी भूषण भुयार ने पत्थर लाकर प्रेमसिंग के सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया. साथ ही आरोपी योगेश परतेती ने वहां के ही फायर का लाल रंग का सिलेंडर उठाकर प्रेमसिंग के कंधे पर मारा. जबकि शुभम कुमरे ने प्रेमसिंग के चेहरे पर घुसा मारकर उसे घायल कर दिया. शिरखेड थाने में जख्मी कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. शिरखेड पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.





