नाली निर्माण के विवाद पर मारपीट, दो घायल

तिवसा शहर के आनंदवाडी की घटना

तिवसा/दि.1 – तिवसा शहर के आनंदवाडी में जारी नाली निर्माण के विवाद पर मंगलवार को दोपहर 3 बजे के दौरान मारपीट हुई. गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मंगलवार की देर रात तिवसा थाने में परस्पर विरोधी शिकायत दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक आनंदवाडी निवासी प्रदीप उत्तमराव गवई (47) और दिवाकर मुन्नेश्वर भुरभुरे (45) के बीच नाली के निर्माण को लेकर झगडा हो गया. दिवाकर भुरभुरे ने प्रदीप को लाठी से पीटा और दिवाकर के दामाद सुभाष माहोरे ने चाकू से वार किया रहने की शिकायत प्रदीप गवई ने पुलिस को दी. दिवाकर भूरभूरे की पत्नी उसी प्रभाग की नगर सेविका है. नाली के निर्माणकार्य को लेकर प्रदीप यह नगरसेविका से गालीगलौच कर रहा था. दिवाकर ने फटकार लगाई तब प्रदीप ने ईंट उठाकर उसके सीर पर मारकर उसे घायल कर दिया. ऐसा आरोप शिकायत में भुरभुरे ने किया है.

Back to top button