कृषि सेवा केंद्र और जांच अधिकारी पर करें मामला दज्र
नकली बीज निकलने से युवा सेना आक्रामक

* कृषि कार्यालय पर दी दस्तक
चांदूर बाजार/दि.7-अमरावती जिला और चांदूर बाजार तहसील में बडे पैमाने पर नकली बीज विक्री करने वालों का गिरोह सक्रिय होने से चांदूर बाजार तहसील में इस गिरोह ने बडे पैमाने पर नकली बीज बेचे है. बुवाई के बाद बीज अंकुरित नहीं होने से किसानों पर दोबारा बुवाई की नौबत आ गई है. नकजी बीज बेचने वाले कृषि सेवा केंद्र दुकान पर और कृषीसेवा केंद्र जांच अधिकारी पर मामला दर्ज किया जाए, इस मांग को लेकर युवा सेना तहसील प्रमुख रोशन जयसिंगपुरे ने कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, पहले से कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे है. इसलिए नुकसान ग्रस्त किसानों के खेत का पंचनामा कर नकली बीज की विक्री करनेवाले दुकान संचालक व जांच अधिकारी पर कार्रवाई की जाए. कार्रवाई नहीं होने पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ओर से युवा सेना द्वारा आंदोलन छेडा जाएगा, यह चेतावनी दी गई. इस समय युवा सेना तालुका प्रमुख रोशन जयसिंगपुरे, शिवसेना तालुका प्रमुख शैलेश पांडे, विक्रम फुकट, दादाराव तायडे, मनोज बारस्कर, शरद राठोड, रोशन राठोड, नईम शेख, चेतन जावरकर, रामकृष्ण राऊत, निलेश वाणरे, रणजित घाटोल, पवन राऊत सहित किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.





