आखिरकार भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष अनुप मोरे का राजीनामा
महिला कार्यकर्ता ने लगाए थे गंभीर आरोप

मुंबई /दि.31 -भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अनुप मोरे ने आखिकार राजीनामा दे दिया हैं. पिंपरी चिंचवड की भाजपा महिल कायकर्ता ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. मोरे के साथ कुछ लोगो पर भी अपराध दर्ज किया गया हैें.
इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हान ने गंभीर दखल ली और मोरे को राजीनामा देने के लिए गुरूवार को कहां आखिर मोरे ने प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हान को अपना राजीनामा भिजवाया. राजीनामा पत्र में मोरे ने कहां की कुछ दिनों से उन पर झुटे आरोप लगाए जा रहे हैं. और बेवजह मेरी बदनामी कि जा रही हैं. मुझ पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन हैं. बार-बार इस विषय पर चर्चा होने से भाजपा की प्रतिमा मलीन न हो इसके लिए मै अपने पद का राजीनामा दे रहा हुुं.





