आखिरकार मंत्री कोकाटे हटे
राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मुंबई/ दि. 18 – जाली दस्तावेजों के आधार पर शासकीय फ्लैट का लाभ लेने के प्रकरण में कोर्ट से दो वर्ष की कैद की सजा सुनाए गये प्रदेश शासन के मंत्री माणिकराव कोकाटे का त्यागपत्र राज्यपाल को सौंपे जाने का समाचार है. खबर में कहा गया है कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्बारा कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार किए जाने का निर्णय शेष था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कोकाटे का उन्हे सौंपा गया त्यागपत्र राज्यपाल की ओर बढा दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार शाम ही कोकाटे के खेल व युवा मामलों के विभाग हटा दिए थे. इस बारे में महामहिम को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया था.
कोकाटे प्रकरण को लेकर राज्य की सियासत में तीव्र हलचल होने का समाचार हैं. तेजी से घटनाएं हो रही है. कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को दो वर्ष की जेल सजा सुनाई है. सत्र न्यायालय ने यह फैसला कायम रखा है. उनके विरूध्द गिरफ्तारी आदेश जारी किया है. कोकाटे को किसी भी क्षण गिरफ्तार किया जा सकता है. जबकि तबियत नासाज होने से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह भी दावा किया जा रहा है कि मंत्री कोकाटे पर ऑपरेशन होनेवाला है.
फ्लैट प्रकरण ने कोकाटे को दिक्कत में ला दिया. पहले चर्चा थी कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है अब इन बातों पर पूर्ण विराम लग गया है.





