आखिरकार रतन इंडिया व्यवस्थापन अनशकर्ताओं के सामने झूका

73 कामगारों के खाते में तत्काल 28 लाख रुपए किए जमा

* विधायक राजेश वानखडे के पहल से अनशन समाप्त
अमरावती/दि.8 नांदगांव पेठ के भाजपा नेता विवेक गुलहाने और उनके साथियों द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल के कारण रतन इंडिया पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन को अंततः कार्रवाई करनी पड़ी. दो दिनों से चल रही भूख हड़ताल ने मंगलवार को निर्णायक मोड़ ले लिया था. श्रमिकों और कार्यकर्ताओं के आक्रामक होने के बाद प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया और मंगलवार शाम को 73 श्रमिकों के खातों में बकाया और कटौती के रूप में 28 लाख रुपये की भारी रकम जमा कर दी गई. दिल्ली मैनेजमेंट फैसिलिटी कंपनी ने तुरंत राशि का भुगतान कर दिया, जबकि रतन इंडिया प्रबंधन ने रात 10 बजे शेष मांगों के संबंध में लिखित आश्वासन दिया.
लिखित आश्वासन मिलने के बाद, विधायक राजेश वानखडे ने विवेक गुल्हाने और उनके साथियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त किया. इस समय मनीषा गुल्हाने, वीरेंद्र लंगडेे, मोनिका-पिहुलकर, भारती गेडाम, रेखा गिरी, नागेंद्र तायडे, आकाश गुल्हाने, नितिन काले, विजय भुयार, सागर खराटे, विजय झटाले, अनिल खंडारे, राजेंद्र तुले, नरेश गेडाम, संजय खंडारे, गौरव मनोहर, अनिकेत बिजवे, भैया वासनिक, राजेश चौधरी, सिद्धार्थ नाईक, मंगेश खाडे, महेंद्र पानेकर, अंकुश कांबले, अनिल भगत, राजू खाडे, संदीप तुरे, आनंद मनोहर, विलास इंगोले, किशोर खंडारे, उमेश शेंडे, समाधान तुरे, केशव साईखेड़े, बबन बेले, शरद धर्माले, मनोहर मोहिते, अतुल देशमुख, प्रतीक खाड़े, विनोद टेकाड़े, राजेश मोहोड़, गौरव मनोहर, शेख सलाम, सचिन हटवार, मनोज यावले, सुधीर जाधव, हीरालाल मोहिते, राजू खुरसुले, अजय ठाकरे, संजय नागोने, विनोद वासनकर, प्रशांत वैद्य, नयन लंगड़े, भूषण राठौड़, चैतन पाटिल, अक्षय कल्हणे, रवीन्द्र लंगड़े, सागर होले उपस्थित थे.

Back to top button