आखिरकार अपर वर्धा परिसर का अतिक्रमण हटाया
मत्स्य विद्यालय मार्ग ने खुली सांस

मोर्शी/दि.11-मोर्शी शहर से 6 किमी दूरी पर अपर वर्धा बांध है. बांध का काम शुरु रहने पर वहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के लिए शहर में कॉलनी तैयार की गई थी, परंतु बांध पूर्ण होने से कर्मचारी वहां से निकल गए. इसके बाद इस स्थान कुछ नागरिकों ने अतिक्रमण किया था. फिलहाल यह जगह मत्स्य विद्यालय को दी जाने से कॉलनी हटाने दिक्कतें निर्माण हो रही थी. आखिरकार इस वसाहत पर 10 जुलाई को बुलडोजर चलाया गया और जगह खाली करायी गई.
विदर्भ का पहला और राष्ट्रीय स्तर का दूसरा शासकीय मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय मोर्शी में मंजूर कर इसके लिए अपर वर्धा वसाहत की जगह दी गई थी, लेकिन उस जगह पर कुछ नागरिकों ने अतिक्रमण किया था. अतिक्रमण हटाने के लिए मत्स्य कृति समिति ने ज्ञापन भी दिया था तथा इस अतिक्रमण को हटाकर निर्माण कार्य किया जाए, यह मांग की थी. आखिरकार प्रशासन ने अतिक्रमित धारकों को वहां से हटाने से यह जगह खाली हुई. अतिक्रमण हटाया जाने पर यहां पर मत्स्य विद्यालय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाए, यह मांग कृति समिति ने की है. इस जगह पर फिरसे अतिक्रमण न हो इसके लिए सरकार ने तुरंत निर्माण शुरु करने की मांग जोर पकड रही है.





