मृत महिला हवलदार के बच्चों को आर्थिक सहायता
शहर पुलिस ने पेश की मिसाल

* प्रेरणादायी पहल
अमरावती/दि.19 – शहर पुलिस ने समाज के सामने मिसाल पेश करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस थाना में कार्यरत महिला पुलिस हवलदार आशा धुले-तायडे की मृत्यु के पश्चात उनके दो बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की. आशा धुले की आकस्मिक मौत के बाद शौर्य 13 और रिया तायडे का मातृछत्र खो गया. इस संकट की घडी में व विपरित हालातों में शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने पहल करते हुए स्वेच्छा से रकम जुटाई. कुल 1.02 लाख रुपए जमा हुए. दोनों बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य से 65 हजार की वन टाईम एलआईसी में निवेश किया. शेष 37 हजार रुपए शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के हाथों प्रदान कर उन्हें आधार दिया. इस समय डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी श्याम घुगे, डीसीपी रमेश धुमाल, एसीपी शिवाजी बचाटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
* प्रेरणादायी पहल
शहर पुलिस दल में कार्यरत एक महिला पुलिस हवलदार की हत्या हुई थी. हत्या के बाद उनके बच्चे मातृछत्र से वंचित हो गए थे. शहर पुलिस ने एकता, सहयोग और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया. यह प्रेरणादायी पहल न केवल समाज बल्कि अन्य विभागों के लिए अनुकरणीय है.





