सफाई ठेके की फाइनेंशियल बिड खुली, कोणार्क कंपनी रही ‘एल-1’

कोणार्क ने कचरा उठाने 5400 रुपए प्रति टन का रेट किया कोट

* पी. रेड्डी का 7627 व अर्बन एनवायरों का 7353 रुपए रहा रेट
* एल-1 बनते ही कोणार्क कंंपनी का सफाई ठेके पर दावा हुआ मजबुत
* अब सभी की निगाहे मामले को लेकर चल रही अदालती सुनवाई की ओर
* अदालती मामले के निपटारे के बाद वर्क ऑर्डर जारी होने की संभावना
अमरावती/दि.10- करीब 245 करोड रुपए की लागत वाले सफाई ठेके की निविदा प्रक्रिया के तहत आज अमरावती मनपा में फाइनेशियल बिड खोली गई. जिसके बाद यह जानकारी सामने आयी कि फाइनेंशियल बिड की रेस में शामील तीन कंपनियों में से मुंबई की कोणार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने पूरे शहर से कचरा संकलित करते हुए उसे अकोली व सुकली परिसर स्थित कंपोस्ट डिपो तक पहुंचाने हेतु 5 हजार 400 रुपए प्रति टन का रेट कोट किया है. वहीं सफाई ठेके की रेस में रहनेवाली कर्नाटक की पी. गोपीनाथ रेड्डी कंपनी द्बारा 7 हजार 627 रुपए व नागपुर की अर्बन एनवायरो कंपनी द्बारा 7 हजार 353 रूपए प्रति टन का रेट अपने निविदा प्रस्ताव में दिया गया है. जिसके चलते सबसे कम रेट देनेवाली कोणार्क इन्फ्रा कंपनी इस निविदा प्रक्रिया में ‘लोएस्ट वन’ यानी ‘एल-1’ साबित हुई है. जिसका इस सफाई ठेके के काम पर दावा मजबूत हुआ है. हालांकि फिलहाल अमरावती शहर की साफ सफाई के मुद्दे को लेकर नागपुर हाईकोर्ट के सामने मामला विचाराधीन है ऐसे में उस मामले का निपटारा होने तक वर्क ऑर्डर का काम प्रलंबित रहेगा. साथ ही सफाई ठेके हेतु अमल में लाई गई निविदा प्रक्रिया की पूरी जानकारी मनपा प्रशासन द्बारा नागपुर हाईकोर्ट को दी जाएगी. जिसके बाद अदालत की ओर से मिलनेवाले दिशा निर्देशों के आधार पर अगले कदम उठाए जाएंगे.

Back to top button