मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में लगी आग
50 लाख का माल बचाया गया

* दमकल और महावितरण की भी तत्परता
अमरावती/ दि. 14- जयस्तंभ चौक की मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक शाखा में रविवार सुबह आग लग जाने की सूचना मिलते ही खलबली मची. आनन-फानन में दमकल ने मौके पर पहुंच जवानों की तत्परता से आग पर नियंत्रण कर लिया. जिससे 50 लाख का संभाव्य नुकसान टाले जाने का दावा बैंक अधिकारियों ने ही किया है. महावितरण ने भी इस समय तत्परता दिखाई और इलेक्ट्रीक सप्लाय रोका गया. जिससे आस पडोस की इमारतों को भी कोई खतरा नहीं रहा.
जानकारी के मुताबिक मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक से रविवार सुबह 8 बजे धुआं दिखाई दिया. वहां से गुजरते लोगों ने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचना की. प्रबंधक मनीष माहुरे ने तुरंत शाखा पहुंचकर पुलिस और दमकल को सूचित किया.
फायर मैन अमोल सालुंखे, निशांत राठोड, रोशन अलूडे, राहुल घोडे, नितिन इंगोले, रोशन आरवडे ने बहादुरी से आग पर नियंत्रण की कोशिश की और कुछ ही देर में आग बुझा दी. मोटे तौर पर 50 हजार का नुकसान इस घटना में हुआ है. फिर भी माना जा रहा है कि लाखों की साधन संपत्ति आग की भेंट चढने से बचा ली गई. उसी प्रकार बगल की बालाजी रियल स्टेट, आदित्य बिर्ला म्युच्युअल फंड आदि का नुकसान बचाया गया.





