न्याहारी रिफ्रेशमेंट में लगी आग
किचन का सामान जलकर हुआ राख

* राजापेठ चौक की घटना
अमरावती /दि.15 – राजापेठ चौक स्थित न्याहारी रिफ्रेशमेंट में रविवार को सुबह 8.15 बजे अचानक आग लगने से खलबली मच गई. इस आग से न्याहारी रिफ्रेशमेंट का हजारों रुपए का नुकसान हो गया. समय पर अग्निशमन की गाडी पहुंचने से होटल से सटकर स्थित अन्य दुकाने आग की चपट में आने से बच गई. होटल संचालक के मुताबिक गैस सिलेंडर का पाईप लिक होने से यह आग लगी थी.
रविवार को सुबह 8.15 बजे सिलेंडर पाईप लिक होने के कारण न्याहारी रिफ्रेशमेंट के किचन में आग लग गई. आग की जानकारी मिलते ही एमएच 27/ इएक्स 6913 क्रमांक की अग्निशमन के चालक नितीन इंगोले, फायरमैन अमोल सालूंके, मोहन वानखडे, राहुल घोडे गाडी सहित घटनास्थल पहुंचे. दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवा न करते हुए होटल के दो सिलेंडर बाहर निकालकर आग को काबू में कर लिया. दो वाहनों की सहायता से इस आग को काबू में पाया गया. इस घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ. दमकलकर्मियों के सतर्कता के कारण अन्य दुकाने आग की चपेट में आने से बच गई. आग लगने के कारण राजापेठ पुलिस का दल भी तत्काल घटनास्थल पहुंच गया था.





