रहाटगांव में दमकल का उपकेन्द्र

जगह देखने पहुंची आयुक्त सौम्या शर्मा

अमरावती/ दि. 31-महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने बुधवार को ा रहाटगांव परिसर मेें उस जगह का अवलोकन किया जहां दमकल का उपकेन्द्र स्थापित किया जाना है. इस समय उनके साथ मनपा के सभी अधिकारी और अभियंता एवं दमकल विभाग के अधिकारी भी थे. आयुक्त ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान मेें रखकर दमकल सेवाओं का विस्तार समय की मांग है. रहाटगांव परिसर में प्रस्तावित उपकेन्द्र अतिशीघ्र शुरू करने महापालिका कटिबध्द होने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि उपकेन्द्र के कारण परिसर के लोगों को आपात स्थिति में अति शीघ्र रिस्पॉन्स मिलेगा.
इस समय शहर अभियंता रवीन्द्र पवार, मेडिकल ऑफीसर डॉ. अजय जाधव, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोन्द्रे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसदकर, उप अभियंता आशीष अवसरे, अभियंता राजेश आगरकर, आनंद जोशी और दमकल विभाग के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.
* 8 दिनों में रिपोर्ट दें
आयुक्त सौम्या शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जगह की तकनीकी जांच शीघ्रता से पूर्ण करने, जगह के इस्तेमाल, सडक, संपर्क, पानी और बिजली आदि बातों का अध्ययन कर रिपोर्ट पेश करने कहा. उन्होेंने उपकेन्द्र की बुनियादी सुविधाओं का प्राथमिक प्रारूप 8 दिनों में मांगा.

Back to top button