सुपर स्पेशालिटी में पहला कॉकलियर इम्प्लांट सफल

साढेे चार वर्ष का बच्चा अब बोल और सुन सकेगा

अमरावती/ दि. 27- विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में पहला कॉकलियर इम्प्लांट अर्थात कर्ण रोपण शल्यक्रिया सफल की गई है. साढे चार साल के बच्चे को बोलने और सुनने की जन्मजात दिक्कत थी. जो कर्णरोपण के साथ अब दूर हो जाने का दावा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सों ने किया है. यह चिकित्सा ईएनटी सर्जन डॉ. जीवन वेदी ने सफल की.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे, बालरोग तज्ञ डॉ. ऋषिकेश नागलकर, सायकायलॉजिस्ट डॉ. श्रध्दा हरक द्बारा लगातार मरीज का उसके माता-पिता से संपर्क करते हुए फालोअप लिया.

Back to top button