पहले लडकियों से छेडछाड की, फिर पुलिस शिकायत से घबराकर फांसी लगाई
धारणी तहसील के टिटंबा गांव की घटना, जांच जारी

धारणी/दि.13 – यहां से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित टिटंबा गांव में रहनेवाले सुरेंद्र उर्फ राजू हजारीलाल पटोरकर (32) नामक युवक ने शराब पीकर अपनी ससुराल रहनेवाले रंदाडा गांव में कुछ लडकियों के साथ छेडछाड की. साथ ही टोके जाने पर एक लडकी के पिता के साथ मारपीट भी की. लेकिन इसके बाद उसे जैसे ही यह पता चला कि, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, तो पुलिस द्वारा की जानेवाली कार्रवाई से डरकर उसने अपने ही घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जानकारी सामने आते ही धारणी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही मामले की जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक टिटंबा निवासी सुरेंद्र उर्फ राजू पटोरकर की टिटंबा से 3 किमी की दूरी पर स्थित रंदाडा गांव में ससुराल है. जहां पर उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों को साथ लेकर गई हुई थी. ऐसे में राजू पटोरकर बिती शाम करीब 7 बजे के आसपास अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने के लिए रंदाडा गांव पहुंचा. इस समय वह शराब के नशे में धूत था और उसने रंदाडा गांव में सडक पर दिखाई दी दो से तीन लडकियों के साथ अश्लील बातचीत करते हुए उनसे छेडछाड करने का प्रयास किया. इस समय एक लडकी के पिता द्वारा टोके जाने पर राजू पटोरकर ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति के साथ झगडा करते हुए उसकी जमकर पिटाई भी कर डाली और वह रात में टिटंबा गांव स्थित अपने घर वापिस लौट आया. इसी दौरान उसे यह पता चला कि, उक्त व्यक्ति ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. ऐसे में पुलिस द्वारा पकडे जाने की बात से राजू पटोरकर डर गया और उसने रात के समय ही अपने घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसका खुलासा आज सुबह उस समय हुआ जब राजू पटोरकर का शव उसके घर के भीतर फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया.
इस बात की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस स्टेशन के थानेदार अवतारसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एएसआई दयाराम धिकार, गोरेलाल चिमोटे व गणेश गुल्हे तथा पोकां अनुराग कथिलकर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही मामले की जांच करनी शुरु की. मृतक राजू पटोरकर के परिवार में पत्नी सहित 8 साल की बेटी तथा 4 साल व 3 साल की उम्र वाले दो बेटे है. इस घटना के चलते टिटंबा व रंदाडा गांव परिसर में शोक की लहर देखी जा रही है.





