विवाह का झांसा देकर पहले दुराचार, फिर ब्लैकमेलिंग प्रकरण
बिल्डर खेडकर की खोज में जुटे दो दल

* पुलिस ने मांगी बंदूक की डिटेल
* पीडिता के बैंक खाते से भी करोडों के व्यवहार
* बेटी सहित सडक हादसे में मार डालने की दी थी धमकी
अमरावती/दि.24 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 40 वर्षीय महिला के साथ उसके परिचय में रहनेवाले 50 वर्षीय बिल्डर ने विवाह का झांसा देते हुए करीब 4 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान मोबाइल पर उक्त महिला के अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही उसे ब्लैकमेल करने के प्रकरण में पुलिस ने जांच-पडताल शुरु की तो विस्फोटक जानकारी सामने आई है. आरोपी न केवल बिल्डर बल्कि एक बडे पुलिस अधिकारी का सगा भाई होने का भी खुलासा हुआ है. बावजूद इसके गाडगे नगर पुलिस ने दो टीम बनाकर आरोपी की खोजबीन शुरु की है. उसी प्रकार संबंधित विभाग से पत्राचार कर आरोपी के पिस्तौल या बंदूक के लाईसेंस व अन्य डिटेल तलब की है.
* खाते से करोडों के व्यवहार!
महिला की शिकायत में न केवल यौन शोषण बल्कि आर्थिक रुप से भी शोषण किए जाने का बडा खुलासा हुआ है. महिला के बैंक खाते से करोडों के व्यवहार होने का आरोप शिकायत में किया गया है. यह व्यवहार भी गुप्त रखने की धमकी आरोपी मंगेश खेडकर द्वारा दिए जाने का उल्लेख पीडिता की दो पेज की विस्तृत शिकायत में रहने की जानकारी ‘अमरावती मंडल’ को प्राप्त हुई है.
* पुलिस ने दर्ज कर रखा है अपराध
महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने मंगेश सदाशिव खेडकर (50, मनसावली अपार्टमेंट, कांता नगर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु की. पुलिस ने शिकायत में बंदूक का उल्लेख होने से अपने ही महकमे के उस विभाग से पत्राचार किया, जो लाईसेंस धारकों का रिकॉर्ड रखता है. पत्र में पुलिस ने आरोपी खेडकर के पास कौनसी बंदूक या पिस्तौल है, उसका लाईसेंस है क्या? आदि विवरण मांगा है.
* प्रसिद्ध क्लब में हुई थी भेंट
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता महिला द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक उसका गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ही एक रिहायशी इलाके में रहना है. जिसका काफी अरसा पहले मंगेश खेडकर के साथ परिचय एक प्रसिद्ध क्लब में हुआ था. पीडिता उस समय एक कंपनी में हर्बल प्रॉडक्ट के सेल से जुडी थी.
* इवेंट के काम करने की सलाह
शिकायत में पीडिता ने कहा कि, आरोपी ने फोन नंबर लेकर उससे कई बार संपर्क किया. उसे पीडिता पसंद आने की बात भी कही थी. पीडिता को उसके बोलचाल के अंदाज के कारण इवेंट मैैनेजमेंट के काम करने की सलाह दी थी. उसकी योग्यता होने का झांसा भी पीडिता को दिया था.
* मां और बहन से मिलाया
इवेंट मैनेजमेंट के काम दिलाने का प्रलोभन आरोपी द्वारा दिखाए जाने के साथ अपने घर कांता नगर स्थित अपार्टमेंट में बुलाकर मां और बहन से भी मिलवाने का उल्लेख शिकायत में है. उसी प्रकार 20 दिसंबर 2019 को आरोपी ने शिकायतकर्ता से विवाह करने की तैयारी दर्शाते हुए अचानक अपने घर बुलाया और जब वह पहुंची तो वहां आरोपी अकेला था. उसने प्रबोधन देकर पीडिता से जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए.
* फोटो और वीडियो बनाए
शिकायत के अनुसार मंगेश खेडकर ने वर्ष 2019 में उक्त महिला को उसके साथ विवाह करने का झांसा देते हुए अपने फ्लैट में उससे शारीरिक संबंध बनाए थे और यह सिलसिला अगले कुछ वर्षों तक लगातार जारी रहा. इस दौरान मंगेश खेडकर ने अपने मोबाइल के जरिए उक्त महिला के कई अश्लील व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी निकाले. जिसके बाद उन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए मंगेश खेडकर ने उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसों की मांग करनी शुरु की.
* 15 नवंबर को पिस्तौल लेकर पहुंचा आरोपी
साथ ही विगत 15 नवंबर को मंगेश खेडकर पिस्तौल लेकर उक्त महिला के घर पर पहुंचा और उक्त महिला का फ्लैट अपने नाम पर कर देने की मांग करते हुए ऐसा नहीं करने पर उक्त महिला व उसकी बेटी को जान से मार देने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (2) (एम), 304, 336 (3), 340 (2), 351 (2) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/5 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.
* जांच में हुए खुलासे
शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने न केवल पिस्तौल दिखाकर धमकाया, बल्कि पीडिता और उसकी बेटी को वाहन से कुचल देने की भी धमकी दी थी. उसी प्रकार शिकायत में कहा गया कि, आरोपी ने स्वयं को बडी अधिकारी का भाई बताकर पहुंचवाला बताया. सांसद और विधायक तक पहुंच होने के साथ पीडिता की कार में गांजा बरामद होने के केस में फंसा देने का भी डर बताया था.
* खाते से करोडों का व्यवहार
पीडिता ने पुलिस को बताया कि, आरोपी ने न केवल बारंबार अत्याचार किया, बल्कि साईनगर की जिजाऊ बैंक में खाता खोलकर गोल्ड लोन लिया. पीडिता से उसके जमा किए गए 5 लाख भी ऐंठ लिए. इतना ही नहीं तो उसके खाते से करोडों के व्यवहार किए गए. जिसके बारे में जबान न खोलने की धमकी आरोपी मंगेश खेडकर द्वारा दिए जाने की बात शिकायत में पीडिता ने कही है. अब आरोपी फ्लैट भी उसके नाम पर कर देने की मांग पीडिता से कर रहा है. नहीं तो मां और पुत्री को रोड पर गाडी से उडा देने की धमकी भी दी है.
* पुलिस ने बनाए दो जांच दल
पुलिस ने गंभीर शिकायत की दखल लेकर तहकीकात प्रारंभ की. एक जांच दल अमरावती शहर में और एक टीम अन्यत्र पडताल करने की जानकारी सूत्रों ने ‘अमरावती मंडल’ को दी. उन्होंने बताया कि, संबंधित विभागों से जानकारी एकत्र की जा रही है. उसी प्रकार आरोपी के संभावित ठिकानों पर भी दबिश देकर उसे अरेस्ट करने का प्रयत्न चल रहा है.





