विवाह का झांसा देकर पहले दुराचार, फिर ब्लैकमेलिंग

बंदुक दिखाकर जान से मारने की दी धमकी

* गाडगे नगर थाने में अपराध दर्ज, जांच जारी
अमरावती/दि.21 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 40 वर्षीय महिला के साथ उसके परिचय में रहनेवाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने विवाह का झांसा देते हुए करीब 4 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान मोबाइल पर उक्त महिला के अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही उसे ब्लैकमेल करना शुरु किया. जिसके तहत उक्त व्यक्ति ने महिला पर फ्लैट अपने नाम पर कर देने का दबाव बनाते हुए बंदुक दिखाकर ऐसा करने पर उक्त महिला व उसकी बेटी को जान से मार देने की धमकी दी. इस मामले में महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने मंगेश सदाशिव खेडकर (50, मनसावली अपार्टमेंट, कांता नगर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु की.
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता महिला द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक उसका गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ही एक रिहायशी इलाके में रहना है. जिसका काफी अरसा पहले मंगेश खेडकर के साथ परिचय हुआ था. मंगेश खेडकर ने वर्ष 2019 में उक्त महिला को उसके साथ विवाह करने का झांसा देते हुए अपने फ्लैट में उससे शारीरिक संबंध बनाए थे और यह सिलसिला अगले कुछ वर्षों तक लगातार जारी रहा. इस दौरान मंगेश खेडकर ने अपने मोबाइल के जरिए उक्त महिला के कई अश्लील व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी निकाले. जिसके बाद उन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए मंगेश खेडकर ने उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसों की मांग करनी शुरु की. साथ ही विगत 15 नवंबर को मंगेश खेडकर पिस्तौल लेकर उक्त महिला के घर पर पहुंचा और उक्त महिला का फ्लैट अपने नाम पर कर देने की मांग करते हुए ऐसा नहीं करने पर उक्त महिला व उसकी बेटी को जान से मार देने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (2) (एम), 304, 336 (3), 340 (2), 351 (2) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/5 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.

Back to top button