पहले जिप या पालिका चुनाव
दीपावली के बाद राज्य निर्वाचन आयोग लेगा निर्णय

* चुनाव को लेकर सभी में जबरदस्त उत्सुकता
अमरावती /दि.11 – पहले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव करवाने है या फिर पहले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव करवाए जाए, इसका फैसला राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दीपावली के बाद किया जाएगा, ऐसी विश्वसनीय जानकारी सामने आई है. जिसके चलते पहले जिप व पंस या फिर पहले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव होने को लेकर फिलहाल अनिश्चितता देखी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक दीपावली के बाद राज्य निर्वाचन आयोग सभी जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करेगा तथा राज्य में हाल-फिलहाल के दौरान हुई अतिवृष्टि व उससे हुए भारी नुकसान के मद्देनजर जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव पहले करवाना ठीक रहेगा अथवा नहीं, इसे लेकर आयोग द्वारा सभी जिलाधिकारियों के विचार जाने जाएंगे. फिलहाल प्रत्येक जिले में कैसी स्थिति है तथा किसान व सर्वसामान्य नागरिक बाढ व अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसान से किस हद तक बाहर आए है, इसकी जानकारी भी निर्वाचन आयोग द्वारा ली जाएगी. जिसके बाद यदि अधिकांश जिलाधिकारियों का यह मत रहता है कि, पहले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव कराए जा सकते है, तो फिर निर्वाचन आयोग द्वारा उस हिसाब से निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. परंतु यदि अधिकांश जिलाधिकारियों की ओर से यह कहा जाता है कि, फिलहाल जिला परिषद के चुनाव करवाने लायक स्थिति नहीं है, तो फिर पहले नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव करवाए जाएंगे. वहीं महानगर पालिका के चुनाव सबसे अंतिम चरण में ही होंगे, यह निश्चित है. जिसके चलते आगामी वर्ष के प्रारंभ में मनपा चुनाव की धामधूम रहेगी.
* सर्वपक्षीय बैठक 14 को
राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 अक्तूबर को मुंबई स्थित मुख्यालय में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है. जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद, नगर पालिका व मनपा चुनाव को लेकर किए जा रहे एवं प्रस्तावित कामों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही चुनाव को अधिक से अधिक पारदर्शक बनाने के संदर्भ में सभी प्रतिनिधियों के विचार भी जाने जाएंगे. इस बैठक में पहले नगर पालिका या पहले जिला परिषद के चुनाव को लेकर आयोग द्वारा चर्चा की जाएगी अथवा नहीं, इसे लेकर भी उत्सुकता देखी जा रही है. इस बैठक के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरिय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
* जिले में जिप चुनाव के लिए 14 लाख मतदाता
इसी बीच जिला परिषद व पंचायत समितियों के आम चुनाव हेतु विगत 8 अक्तूबर को गट व गण की प्रारुप मतदाता सूचियां तहसीलनिहाय प्रकाशित की गई है. जिसमें 14 लाख 10 हजार 389 मतदाताओं के नामों का समावेश है. इन प्रारुप मतदाता सूचियों पर 14 अक्तूबर तक आपत्ति व आक्षेप मंगाए गए है. जिन पर सुनवाई के बाद 27 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित की जाएगी. साथ ही जिला परिषद के गटों व पंचायत समितियों के गणों के आरक्षण का ड्रॉ सोमवार 13 अक्तूबर को निकाला जाएगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव हेतु 1 जुलाई 2025 की अर्हता दिनांक को आधार मानकर विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों को ग्राह्य मानने का आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार अमरावती जिला परिषद सहित जिले की 14 पंचायत समितियों के चुनाव हेतु मतदाता संख्या 14 लाख 10 हजार 389 निश्चित की गई है. ऐसे में अब सभी की निगाहें आगामी 27 अक्तूबर को प्रकाशित होनेवाली अंतिम मतदाता सूची पर लगी हुई है.
* पंचायत समितिनिहाय मतदाता संख्या (1 जुलाई 2025 अर्हता दिनांक)
धारणी – 1,25,782
चिखलदरा – 81,271
अंजनगांव सुर्जी – 71,205
अचलपुर – 1,26,529
चांदुर बाजार – 1,49,387
मोर्शी – 1,12,457
वरुड – 68,203
तिवसा – 82,036
अमरावती – 1,30,710
भातकुली – 96,609
दर्यापुर – 94,102
नांदगांव खंडे. – 1,04,354
चांदुर रेलवे – 69,469
धामणगांव रेलवे – 98,264
कुल – 14,10,389





