विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडित करने पर 5 आरोपियों पर अपराध दर्ज

मानोरा /दि.1 – तहसील अंतर्गत हिवरा बु. की एक महिला की दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा मानसिक व शारीरिक प्रताडित करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
कोमल सुनील सरदार की शिकायत के अनुसार उसके ससुरालवालों ने सोने की खरीदी हेतु एक लाख रुपए की मांग करने के साथ ही उसके साथ मारपीट करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया. इस शिकायत के बाद महिला शिकायत निवारण कक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कोमल के पति सुनील बाला सदार, ससुर बाला गोपालराव सदार सहित तीन महिलाओं के खिलाफ दहेज प्रतिबंधक अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.





