24 घंटे के दौरान आकस्मिक मौत के पांच मामले दर्ज

दो ने की आत्महत्या, दो की करंट लगकर मौत, एक ने अस्पताल में तोडा दम

अमरावती/दि.7 – विगत 24 घंटों के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत चार पुलिस थानो में आकस्मिक मौत के पांच मामले दर्ज किए गए. जिसमें से दो लोगों ने फांसी लगाकर व रेल से कटकर आत्महत्या की. वहीं दो लोगों की नल को पानी की मोटर लगाते समय इलेक्ट्रीक का करंट लगने से मौत हुई. इसके अलावा एक व्यक्ति की झुलस जाने के चलते अस्पताल में इलाज जारी रहने के दौरान मौत हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ में रहनेवाले शेख जहीर शेख रशीद (38, सैयदपुरा) ने उकडी खेत परिसर स्थित पेड से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के छोटे भाई शेख तनवीर शेख रशीद ने तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति ने रेवसा रेलवे ब्रीज के पास रेल गाडी से नीचे कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक की आयु 30 से 35 वर्ष के आसपास बताई गई है. जिसकी समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
इसके अलावा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में अनकवाडी गांव निवासी मंगेश सुभाष चावरे (38) अपने घर के नल से पानी नहीं आने के चलते नल के साथ लगी विद्युत मोटर को चेक करने गया, इस समय मंगेश चावरे को बिजली का जोरदार झटका लगा और वह काफी दूर फेंका गया. जिसे तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी. इसी तरह भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जसापुर गांव में रहनेवाली शुभांगी बलीराम वानखडे (21) भी 6 मई की सुबह 10.30 बजे के आसपास नल में पानी आने के चलते अपने घर के नल को विद्युत मोटर लगा रही थी. लेकिन प्लग लगाते समय उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह जगह पर ही बेशुद्ध हो गई. जिसे इलाज हेतु इर्विन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.
इसके साथ ही खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वल्लभ नगर परिसर में रहनेवाली नलिनी रमेश गिरसावले (62) विगत 5 अप्रैल की रात 11 बजे अपने ही घर में आग लग जाने के चलते बुरी तरह से झुलस गई थी. जिसे इलाज हेतु डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर पीडीएमसी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर नलिनी गिरसावले की 5 मई की रात 10.30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. इन सभी मामलो में संबंधित पुलिस थानो ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत के मामले दर्ज करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.

Back to top button