आज शाम तक पहुंचेंगी अमरावती में पांच ई-बसेस
चार्जिंग होने पर 180 किमी दूरी तक चल सकती है यह बस

अमरावती /दि.20– डेढ वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद अमरावती जिले में पांच ई-बसें शुक्रवार को पहुंचनेवाली है. पहले राउंड में 15 बसें अमरावती को मंजूर हुई है. उसमें से पांच बस गुरुवार को नागपुर पहुंच चुकी है. नागपुर के आरटीओ कार्यालय में पासिंग होने के बाद यह पांच बसें शुक्रवार शाम तक अमरावती के तपोवन परिसर स्थित एसटी के वर्कशॉप मेें पहुंचेगी और संभवत: शनिवार से ई-बसें अमरावती जिले की सडकों पर दौडती दिखाई देगी.
अमरावती को मिली ई-बसें 12 मीटर की है. जिसका परमिट 40 प्लस 2 है और एक बस चार्जिंग के बाद 180 किमी तक दौडेगी. यह जानकारी विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने दी. उन्होंने बताया कि, यह सभी बसें ऑलेक्ट्रा कंपनी ने उपलब्ध करवाई है. इसका मैंटनेंस और चालक भी कंपनी के ही रहेंगे. केवल कंडक्टर एसटी महामंडल का रहेगा और इन बसों को किस मार्ग पर दौडाना है, यह अमरावती विभागीय नियंत्रण कार्यालय तय करेगा. अमरावती में ई-बसों के लिए लगभग डेढ वर्ष पहले तपोवन स्थित एसटी महामंडल के वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन बनाने का शुरु हुआ था. यह चार्जिंग स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी भी ऑलेक्ट्रा कंपनी की थी, किंतु कंपनी पर अमरावती के साथ ही राज्य के लगभग सभी डिपो में जहां ई-बसें पहुंचनेवाली है वहां के चार्जिंग स्टेशन में अमरावती से नागपुर तक सफर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस कारण अमरावती में चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम देरी से शुरु होने से यहां ई-बसेस देरी से पहुंच पायी.
एसटी के तपोवन स्थित कार्यशाला के अलावा परतवाडा, मोर्शी, वरुड, चांदूर रेल्वे तथा बडनेरा डिपो में चार्जिंग स्टेशन का काम लगभग पूर्ण हो चुका है. महावितरण की तरफ से आवश्यक विद्युत आपूर्ति भी दी गई है. वर्तमान में पांच ई-बसें अमरावती जिले को मिलने के बाद जून माह के अंत तक और 15 बसें अमरावती जिले को मिलेगी. यह उम्मीद विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने जतायी है. अमरावती जिले में शुरु होने वाली ई-बसों का टिकट दर शिवशाही बस की तरह रहेगा. यानि सामान्य बसों की तुलना में वह ज्यादा रहेगा. जिससे यात्रियों को ई-बस में अमरावती से नागपुर तक सफर करना है, तो उन्हें साधारण बसों की तुलना में करीब 100 रुपए टिकट दर ज्यादा देना पडेगा. क्योंकि शिवशाही की तरह ही ई-बसें भी ठेके के रुप में ऑलेक्ट्रा कंपनी चलाएगी.





