ऋषि हत्याकांड में पांच और आरोपी धरे गए

गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 9 हुई

* गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग और तीन महिलाओं का समावेश
अमरावती/दि.27- बडनेरा शहर के सावता मैदान जुनी बस्ती में मंगलवार देर रात ऋषी खापेकर (27) नामक युवक की महिला और युवकों ने घेरकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस प्रकरण में क्राईम ब्रांच व बडनेरा पुलिस के दल ने आज और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों की संख्या अब 9 हो गई हैं. इन 9 आरोपियों में तीन नाबालिग और तीन महिलाओं का समावेश हैं. अन्य आरोपियों के नाम समीर शहा मुश्ताक शहा (25), शेख तौफिक शेख शकुर (21) और अतीक चाउस (20) हैं.
बता दें कि मंगलवार की देर रात 12.30 बजे के दौरान सावता मैदान परिसर निवासी ऋषी खापेकर नामक युवक की घर से बुलाकर विठ्ठलवाडी परिसर में रहनेवाले कुछ युवक और महिलाओं ने घेरकर सावता मैदान परिसर में चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद बडनेरा पुलिस ने शेख तौफीक शेख शकुर और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मृतक के परिजन व क्षेत्र के नागरिकों ने इस हत्याकांड में महिला समेत 10 से 12 युवकों का समावेश रहने का आरोप कर बुधवार 26 नवंबर को बडनेरा थाने में जमकर हंगामा किया. इस कारण स्थिति तनावपूणर्र् हो गई थी. राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, भाजपा शहराध्यक्ष नितीन धांडे समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्मा बडी संख्या में बडनेरा थाना पहुंचे थे. उन्होंने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को बताए और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. संतप्त हुए कुछ युवकों ने सावता मैदान के पास रास्ता रोको भी किया था. पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, शाम घुगे ने फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. इसके तहत क्राईम ब्रांच के संदीप चव्हाण, बडनेरा थाने के निरीक्षक प्रफुल गीते, एपीआई संदीप हिवाले, एएसआई प्रमोद गुडधे, हेड कांस्टेबल सनी निसंग, सुधीर प्रांजले, गनराज राउत, वचन पंडित, श्याम नकाशे, मो. समीर, अतुल तायडे, रितेश चव्हाण, प्रमोद सायरे, राहुल सिरसाठ, देवा उदे, राजकुमार राउत, चालक गजानन खडेकार, उमेश वासनीक के दल ने समीर शहा मुश्ताक शहा, अतीक चाउस, तीन महिला को कब्जे में ले लिया. इस तरह इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 9 हो गई हैं. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही हैं.

Back to top button