वाहन में मिले पांच रायफल व पिस्टल तथा 350 जिंदा कारतूस
यवतमाल अपराध शाखा की कार्रवाई

* 12 लाख रूपए का माल जब्त
यवतमाल/ दि. 2- 5 रायफल, पिस्टल तथा 350 जिंदा कारतूस और एक तलवार, बुलेट प्रुफ जैकेट सहित अन्य घातक शस्त्रों का जखीरा बरामद हुआ है. यह कार्रवाई सीमा पर नहीं बल्कि शहर में की गई. एक ही स्थान पर इतनी भारी मात्रा में शस्त्र बरामद होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. अपराध शाखा के दल ने सोमवार 30 जून को यह कार्रवाई की. एलसीबी के दल ने रणवीर रमण शर्मा (30) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति वाहन में शस्त्रों का जखीरा लेकर पांढरकवडा मार्ग से आता रहने की जानकारी अपराध शाखा के निरीक्षक संतोष मनवर को मिली. उन्होने अपने दल के साथ बायपास रोड पर जाल बिछाया. संदिग्ध व्यक्ति जिप से न आते हुए मोपेड वाहन क्रमांक एमएच 29/ एई-9975 से आता हुआ दिखाई दिया. उसे रोककर वाहन पर स्थित प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तब उसमें अलग- अलग तरह के 5 शस्त्र, 350 जिंदा कारतूस, एक तलवार, बुलेट प्रुफ जैकेट व अन्य साहित्य ऐसे वाहन सहित कुल 7 लाख 78 हजार 500 रूपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सतीश चवरे, संतोष मनवर, नीलेश राठोड, ऋतुराज मेडवे, प्रशांत हेडाउ, सचिन घुगे, आकाश सहारे ने की. इन हथियारों का कनेक्शन अंतर्राज्यीय रहने की बात सामने आयी है. आरोपी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का विशेष दल कार्रवाई के लिए रवाना हुआ है. इस कार्रवाई के बाद अनेक अवैध शस्त्र बेचनेवाले गिरोह का सुराग लगने की संभावना हैं.
* एक ओर आरोपी को शस्त्र के साथ पकडा
आरोपी रमन वर्मा पर यवतमाल अपराध शाखा की कार्रवाई शुरू रहते स्थानीय तेलीपुरा निवासी मो. अश्फार मो. असलम मलनस उर्फ भाया (35) नामक युवक पंप एक्शन गन लेकर चार पहिया वाहन से किसी को मारने के इरादे से घुमता रहने की जानकारी मिली. अपराध शाखा के दल ने नागपुर- तुलजापुर महामार्ग पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर दिया. उसके वाहन की तलाशी ली तब एक पंप एक्शन गन और 5 जिंदा कारतूस सहित कुल 4 लाख 30 हजार रूपए का माल बरामद हुआ.





