24 घंटे में पांच आकस्मिक मौत, कडी ठंड का पहला शिकार

एक की आत्महत्या, दो की हार्टअटैक से मौत

अमरावती/दि.24 – पिछले 24 घंटे में वरूड तहसील के बेनोडा, दर्यापुर, शिरजगांव कसबा और कुर्‍हा थाना क्षेत्र में पांच लोगों की आकस्मित मृत्यु हो गई. इसमें से 19 वर्षीय युवक ने जलकर आत्महत्या कर ली. जबकि एक की ठंड से मृत्यु हो गई और दो लोगों की दिल का दौरा पडने से मृत्यु हुई. एक वृध्द की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं.
वरूड तहसील के वघाल ग्राम निवासी विशाल प्रभाकर चचाने नामक 19 वर्षीय युवक ने गांव के ही अन्य एक खेत के दरगाह के पास खुद को जला लिया. 17 नवंबर की शाम 7 से 7.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. उसे तत्काल नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. बेनोडा पुलिस ने 21 नवंबर को आकस्मिक घटना दर्ज की. जबकि मांगरूली से करजगांव मार्ग पर दुपहिया से जाते समय दिल का दौरा पडने से लोणी ग्राम निवासी सुनिल साहेबराव टेंभे (42) नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. बेनोडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. कौंडण्यपुर के अस्तिघाट परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. इस व्यक्ति की कडी ठंड के कारण मृत्यु होने के बाद कुर्‍हा पुलिस ने दर्ज की है. 21 नवंबर की सुबह 9 से 9.30 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज की गई है.

* एमपी की महिला की लाखनवाडी में मौत
शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के लाखनवाडी में एक 65 वर्षीय महिला का शव संस्थान के पास के एक मकान में दिखाई दिया. मृतक महिला का नाम मध्यप्रदेश के आठनेर तहसील में आनेवाले गवला ग्राम निवासी भागवंती संतोष मांडवे (65) हैं. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक महिला लाखनवाडी में अनिल खंडारे के घर अकेली रहती थी.

* हार्टअटैक से व्यक्ति की मौत
दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में सुरेश गोविंदराव गवई (60) नामक व्यक्ति की हृदयाघात से मृत्यु हो गई. दर्यापुर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.

Back to top button