81 लाख की ठगी में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार

भारत फाइनेंशियल इन्क्ल्यूजन लिमिटेड के मैनेजर-कर्मचारियों ने किया था लाखों रुपए का गबन

* गिरफ्तार किए गए मैनेजर का समावेश
* आर्थिक अपराध शाखा कर रही मामले की जांच
* 11 दिसंबर तक पीसीआर, 15 कर्मचारियों पर कंपनी की राशि हडपने का आरोप
अमरावती /दि.10 – भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड, शाखा ए और बी अमरावती में बडे वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया था. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने नामजद 15 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें चार मैनेजर का समावेश बताया गया है. कंपनी द्वारा नियुक्त ऑडिटर की रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ. इस ऑडिट में पता चला कि, शाखा के तत्कालीन 15 कर्मचारियों ने मिलीभगत से कंपनी और उसके ग्राहकों की लगभग 81 लाख 7 हजार रुपए का गबन किया था. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल आरोपी निखिल दत्ताजी चव्हान (23, तिवसा, संगम मैनेजर), रुपेश रामदास इंगोले (26, चांदुर बाजार, संगम मैनेजर), शुभम अरविंद हरणे (29, अंजनगांव सुर्जी), गौरव नरेंद्र धाकडे (27, शिरजगांव, संगम मैनेजर) और नरेंद्र ज्ञानेश्वर कुमरे (28, करजगांव, संगम मैनेजर) को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को अदालत ने 11 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, कुछ कर्जदारों की मंजूर की गई ऋण राशि उन्हें न देकर कर्मचारियों ने खुद उपयोग की. कुछ कर्जदारों की साप्ताहिक किस्तें जमा न कर परस्पर खर्च की गई. शाखा के सेफ-लॉकर में रखी गई राशि का भी दुरुपयोग किया गया. विशेष रुप से प्रशांत भीमराव मनोहरे और शुभम अरविंद हरणे पर सेफ-लॉकर की रकम अपने उपयोग में लेने का आरोप है.
पुलिस आयुक्त के आदेश पर जांच करने के बाद 24 सितंबर को राजापेठ थाने में राहुल छत्रपति ढोणे की शिकायत पर 15 आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया गया था. कंपनी ने आरोप लगाया था कि, सभी 15 कर्मचारियों ने सांठ-गांठ कर कंपनी और ग्राहकों के साथ विश्वासघात किया तथा बडी आर्थिक धोखाधडी को अंजाम दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
* आरोपियों से पूछताछ जारी
81 लाख रुपए के घोटाले मामले में 5 दिसंबर से आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरु हुआ था. अब तक 4 मैनेजर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. मंगलवार 9 दिसंबर को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से सभी आरोपियों को 11 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरु है.
– बाबाराव अवचार, पुलिस निरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा.

* 335 ग्राहकों की वसूली रकम खा गए
भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी की ओर से 3 मई 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि, ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 1 दिसंबर 2023 से 3 मई 2025 की अवधि में कर्मचारियों ने कुल 335 ग्राहकों से वसूली गई राशि जमा नहीं की गई, बल्कि अपने व्यक्तिगत उपयोग में खर्च कर दी गई है.

Back to top button