मेलघाट में शिक्षा विभाग के पांच शिक्षक व ग्रामसेविका निलंबित

सीईओ का छापा, छह लोगों को कारण बताओ नोटिस

* स्कूल पहुंचने के लिए नदी पार की
अमरावती/ दि.7 -मेलघाट के अनेक ग्रामसेवक, शिक्षख और प्रशासकीय कर्मचारी शासकीय ड्युटी से गायब रहने का मामला प्रकाश में आया है. जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता महापात्र ने शुक्रवार 4 जुलाई को गोपनिय तरीके से बहुल क्षेत्र वाले हतरू ग्राम में दी अचानक भेंट के कारण यह मामला उजागर हुआ. इसमें पांच जिला परिषद शिक्षक सहित एक ग्रामसेविका को निलंबित किया गया है. जबकि ग्रामविकास अधिकारी, केंद्र प्रमुख, शालेय पोषण आहार अधीक्षक, दो अंगनवाडी सेविका को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
बताया जाता है कि 4 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे जिला परिषद सीईओ का आगमन हुआ. सीईओ के इस औचक निरीक्षण में मेलघाट में अव्यवस्था ुजागर हुी. सीईओ की इस कार्रवाई से गायब रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों में हडकंप मच गया है. संजीता महापात्र बिना किसी को बताए शुक्रवार 4 जुलाई को सुबह 7 बजे मेलघाट के लिए रवाना हो गई. वें अतिदुर्गम हतरू क्षेत्र के एकताई, खुटीदा, हिरवडा सहित अन्य गांव में पहुंची. उन्होंने शाला, अंगनवाडी केंद्र, उपकेंद्र सहित अन्य स्थआनों पर भेंट दी. इसमें शिक्षक व ग्रामसेवक गायब रहने, पोषण आहार अंगनवाडी केंद्रो में साफ-सफाई न होने व अन्य तरह के पोषण संबंधी मामले उजागर हुए.
* इन लोगों को किया निलंबित
एकताई के शिक्षक संजय वलीवकर व वैशाली धाकडे, खटीदा के दिलीप तायडे, सुनील आवडोलकर तथा हीरडा शाला के शिक्षक संदीप बढे को निलंबित किया गया. एकताई की ग्रामसेविका प्रतिभा गाठे को भी निलंबित किया गया है.
* इन्हें दिया का़रण बताओ नोटिस
हतरू के ग्रामसेवक वाकोडे, पंचायत समिति के शालेय पोषण आहार अधिकारी नंदकिशोर खरात, केंद्र प्रमुख सुरेंद्र अर्डक, अंगनवाडी सेविका उमा सावरकर व खुटीदा की ललीता धुर्वे को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
* बीडीओ से लेकर सभी अनभिज्ञ
सीईओ की इस गोपनिय दौरे ने सभी को हैरत में डाल दिया. इस दौरे की किसी को भनक नहीं लगी. जिन्हें पता चला, उन्होंने ड्युटी स्थल पर जाने का प्रयास किया. हालांकि सीईओ तब तक अपना दौरा निपटाकर लौट चुकी थी. अब अनेको पर कार्रवाई की संभावना है.
* अनेक स्कूलो का किया दौरा
मेलघाट में अनेक स्कूलो का दौरा किया. अनेक जगहो पर अनियमितता पाई गई. पांच शिक्षकों को निलंबित किया गया है. एक ग्रामसेवक सहित अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
संजीता महापात्र, सीईओ जिप.

Back to top button