चोरीछिपे लडकियों की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनेवाले पांच युवक गिरफ्तार

बांबू गार्डन के पास बैठकर तैयार कर रहे थे वीडियो

* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 3-सडक से जानेवाली लडकियों सहित उद्यानों में बैठी युवतियों के चोरी छिपे फोटो और वीडियो निकालकर उसकी रील तैयार कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करनेवाले पांच युवकों को फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ताजनगर निवासी शेख फैजान शेख कादर (19), शेख साकीब उर्फ सोनू शेख याकूब (20), मुदस्सीर खान अनिस खान (20), चपराशीपुरा निवासी जय संतोष सरसे (21) और आयुष राजेश किल्लेकर (21) हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 2 जुलाई को फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार रोशन सिरसाठ, निरीक्षक नीलेश गावंडे, डीबी स्कॉड के उपनिरीक्षक राहुल महाजन, योगेश श्रीवास, हरीश चौधरी, सूरज यादव, रोशन वर्‍हाडे, जयेश परिवाले, अमोल राठोड का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि 29 जून को दोपहर के समय बांबू गार्डन के पास से कुछ लडकियां सडक से पैदल जा रही थी तब दो मोटर साइकिल पर बैठे पांच युवकों ने लडकियों को अश्लील इशारे कर छीटाकशी की और मोबाइल फोन में शूटिंग की. फंटर ने पुलिस को एक मोटर साइकिल का नंबर भी दिया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के दल ने संबंधित वाहन नंबर की तलाश की और पांचों आरोपियों को खोज कर अपने कब्जे में लिया. आरोपियों द्बारा निकाले गये वीडियों को एडिट कर यह वीडियो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया साइड पर पोस्ट करने का उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला. अज्ञात युवतियों को देखकर अश्लील इशारे कर उनकी वीडियो रील बनाकर इंस्टाग्राम साइड पर पोस्ट करनेवाले पांचों आरोपियों से पुलिस कडी पूछताछ में जुटी है.
* पुलिस को तत्काल दें जानकारी
फ्रेजरपुरा पुलिस के जरिए आयुक्तालय परिक्षेत्र की युवक-युवतियों से आवाहन किया गया है कि इस तरह कोई सार्वजनिक स्थल पर अपनी सहमति के बगैर वीडियो शूटिंग निकालकर सोशल मीडिया साइड पर पोस्ट प्रसारित करता होगा तो इस बाबत संबंधित पुलिस स्टेशन, पुलिस नियंत्रण कक्ष अथवा पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर जानकारी दें. जानकारी देनेवाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा. पुलिस द्बारा इस तरह के कृत्य करनेवाले बदमाशों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.

Back to top button