यातायात ठीक करना, डंपिंग यार्ड हटाना प्राथमिकता
मोरबाग प्रभाग के नये नगरसेवक दीपक साहू सम्राट का कहना

* पेयजल की समस्या टंकी बनाकर दूर करेंगे
* महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कडे, बडे कदम के संकेत
अमरावती/ दि. 21- मोरबाग- विलास नगर प्रभाग के नवनिर्वाचित युवा स्वाभिमानी नगर सेवक दीपक साहू सम्राट ने बहुत ही दो टूक कहा कि उनके प्रभाग में ट्रांसपोर्ट की बहुतायत के कारण यातायात अस्त व्यस्त है. बल्कि खतरनाक लेबल तक आ गया है. शाला जाते बच्चों से लेकर युवतियों, महिलाओं की सुरक्षा हर समय खतरे में लगती है. इसके लिए सर्वप्रथम वे क्षेत्र का यातायात दुरूस्त करने पर जोर देंगे. आज दोपहर अमरावती मंडल से खास चर्चा में दीपक साहू ने बताया कि पेयजल की समस्या का स्थायी हल, डंपिंग यार्ड हटाना और पीआर कार्ड एवं बेतहाशा फैली गंदगी दूर करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. दीपक साहू थोडी तबियत नरम गरम होने से इस समय शहर के निजी अस्पताल में एडमिट हैं. उन्होेंने बावजूद इसके अमरावती मंडल से संक्षिप्त बातचीत कर आनेवाले दिनों में नगरसेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन संबंधी चर्चा की.
तीन भाई का संयुक्त परिवार
दीपक साहू सम्राट अपनी खाटू नरेश श्याम बाबा भक्ति के कारण ख्यात हुए हैं. उनके परिवार में तीन भाई रवि साहू, रूपेश साहू, नीेतेश साहू और पत्नी गीता, पुत्र मीत एवं पुत्री खुशी सहित अन्य का समावेश है. परिवार का पटाखों, कैटरिंग व लेआउट के बिजनेस हैं. दीपक साहू ने बताया कि मोरबाग वासियों से अपार स्नेह मिला है. लोगों ने बडी अपेक्षाओं से मनपा सदन हेतु चुना है. उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का उनका प्रयत्न रहेगा.
डंपिंग यार्ड हटायेंगे
दीपक साहू समा्रट ने प्रभाग 6 अंतर्गत हिन्दी स्कूल नं. 2 के पास बना दिए गये डंपिंग यार्ड को प्राथमिकता से हटा देने का प्रण व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण शाला के बच्चों और पालकों को होनेवाली तकलीफ देखी नहीं जा सकती. इतने वर्षो से लोग यह सब सहन कर रहे हैं. अब इससे निश्चित ही निजात दिलायेंगे. दीपक साहू ने कहा कि समस्त इतवारा बाजार की चोकअप पडी नालियों के कारण होनेवाली गंदगी और बदबू से छुटकारा दिलायेंगे. इसके लिए नालियों को बाटम तक साफ किया जायेगा. उन्होंने सडकों पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के संकेत दिए. आवास, पीआर कार्ड और शासकीय योजना का लाभ प्रभागवासियों को दिलाने पर उनका जोर रहेगा. यह भी दीपक साहू ने कहा.





