मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में चंद्रशेख देशमुख के हाथों ध्वजारोहण
विविधता से भरे हर तिरंगा अभियान- 2025 का समापन

अमरावती /दि. 18 – हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को श्री बाबाराव जन शिक्षण संस्थान तलवेल द्वारा मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय प्रभु कॉलोनी, अमरावती में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इसमें 13 अगस्त को प्रो. प्रवीण विधले, सदस्य, विद्यालय समिति, मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय, अमरावती द्वारा ध्वजारोहण किया गया, 14 अगस्त को रविराज राजेंद्र देशमुख, सहसचिव, बाबाराव जन शिक्षण संस्थान तलवेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जबकि 15 अगस्त को प्रो. चंद्रशेखर देशमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
पिछले सप्ताह से शासन प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार तिरंगा रैली, पासायदान, देशभक्ति गीतों पर समूह ड्रिल, देशभक्ति गीत गायन, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वृक्षारोपण और विभिन्न छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस शुभ अवसर पर चंद्रशेखरजी देशमुख, अध्यक्ष माईसाहेब प्रतिष्ठान तलवेल, प्रो. प्रवीण विधले, सदस्य स्कूल समिति अमरावती, गोपालराव इंगले, सदस्य स्कूल समिति अमरावती, सुनील वरठी, समाजसेवी अमरावती, प्राचार्य विनोद तिरमारे, पूर्व प्राचार्य भैयासाहेब मोहोड़, पूर्व प्राचार्य दिलीप वानखड़े आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन ज्योति संजय झाड़े ने किया, परिचय सारिका दिलीप वानखड़े ने दिया और अंत में आभार प्रदर्शन माह प्रमुख रविंद्र रामकृष्ण सोलंके ने किया. इस कार्यक्रम की सफलता शिक्षक विनोद शंकरराव तिरमारे, ज्योति संजय झाडे, सारिका दिलीप वानखड़े, रवींद्र मनकर्णाबाई रामकृष्ण सोलंके, पर्यवेक्षक अतुल ज्ञानेश्वर देशमुख, नीलेश मनोहर विधले, मयूरा जनार्दन कांडलकर, कविता देशमुख, गजानन मालवे, राजेश कोल्हेकर, बाबाराव खंडाले और छात्रों के अथक प्रयासों के कारण थी. इसकी जानकारी शिक्षक रवींद्र सोलंके ने दी.





