डेल्टा सिक्युरिटी सर्विस में हुआ ध्वजारोहण

अमरावती /दि.16 – गत रोज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मोतीनगर स्थित डेल्टा सिक्युरिटी सर्विस के कार्यालय में झंडावंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें एकता रैली के मुख्य संयोजक राजू नन्नावरे की अध्यक्षता में एल. जे. वानखडे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आदर्श शिक्षक पी. बी. इंगले व बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त अधिकारी अरुण आठवले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी महापुरुषों की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय एड. नीता डाखोडे, राजेश फुले, कुमुद पाचपोर, अरुण बनारसे, मिलिंद कांबले, एड. राजेश वैद्य, श्रीराम डोंगरे, नंदा राऊत, शारदा अंभोरे, प्रतिभा महाजन, सुनीता रामटेके, आचल जवंजाल, स्वाती शिंदे, पूजा पूरी, अजय हिरुलकर, सुरेश गुप्ता आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे.

Back to top button