अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व ज्यु. कॉलेज में हुआ झंडावंदन

अमरावती /दि.15 – स्थानीय हर्षराज कॉलोनी परिसर स्थित अरुणोदय इंग्लिश स्कूल एवं ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायंस में 79 वां स्वाधिनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन करने के उपरांत संस्थाध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने तिरंगा प्रतिज्ञा का वाचन करते हुए विभिन्न तरह की कवायते एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर अरुणोदय शिक्षा संस्था की सचिव डॉ. भारती लुंगे, अरुणोदय ज्युनिअर कॉलेज की प्राचार्या विशाखा नाफडे, उपप्राचार्या सीमा कुथे, अरुणोदय इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका शिल्पा पाजणकर, उपमुख्याध्यापिका नीता कालमेघ, कार्यालयीन अधिक्षिका रेखा राऊत सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया.





