10 दिनों पश्चात अमरावती विमानतल से उडी फ्लाइट
5 सितंबर तक बुकिंग हैवी

* 3500-4000 टिकट की रेट
अमरावती /दि.1 – अमरावती विमानतल से मुंबई की एकमात्र और सप्ताह की तीन उडानें आज दोपहर से नियमित होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. 10 दिनों तक विमानतल से मुंबई आना-जाना करनेवाले विमान में खराबी के कारण उडानें रद्द करनी पडी थी, ऐसा दावा संचालन कंपनी अलायंस ने किया है. इस बीच आज 1, परसों 3 और शुक्रवार 5 सितंबर की आने-जानेवाली उडानों की बुकिंग काफी प्रमाण में होने की जानकारी भी प्रबंधक राजकुमार पटेल ने दी. उन्होंने बताया कि, 72-एटीआर की विमान सेवा में अच्छी बुकिंग दोनों ओर की रही है. टिकट रेट की बात करें तो 3500-5000 की रेंज फिलहाल है.
* तकनीकी खराबी का कारण
गत 22, 24 और 27 अगस्त की उडानें नहीं जाने के पीछे एअर लाइन के विमान में खराबी का कारण बताया गया है. जबकि रविवार को अलायंस एयर के वेबसाइट पर 1 से 5 सितंबर की बुकिंग रहने की जानकारी देते हुए 45-50 प्रवासियों की बुकिंग हो जाने की भी जानकारी दी गई. उधर प्रबंधक पटेल ने बताया कि, ऑपरेशनल इश्यू के कारण उडाने रद्द करनी पडी थी. अब नियमित उडानें जाएगी. एअर लाइन के अमरावती प्रबंधक राजकुमार पटेल ने अमरावती मंडल से बातचीत में उडाने आज से नियमित हो जाने की जानकारी दी.
* पालकमंत्री का वादा
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गत शुक्रवार की अमरावती वीजीट दौरान दावा किया था कि, अमरावती से पुणे के लिए भी अति शीघ्र सीधी उडान होगी. उन्होंने संबंधित एजेंसी विमानन प्राधिकरण से इस बारे में चर्चा होने का दावा किया. यहां उल्लेखनीय है कि, गत अप्रैल में अमरावती के कमर्शियल उडानों के श्री गणेश के समय एमएडीसी की अध्यक्षा स्वाती पाण्डेय ने सूरत और दिल्ली उडानों के लिए प्रयासरत होने का दावा किया था. कुछ दिनों पहले महानगर यात्री संघ ने सूरत और अन्य शहरों के लिए अमरावती से उडाने शुरु करने का अनुरोध एमएडीसी और प्रशासन से किया. यात्री संघ का दावा है कि, अमरावती से उपरोक्त शहरों के लिए भरपूर मात्रा में ट्रैफिक एयर लाइन कंपनियों को उपलब्ध होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि, अमरावती से पर्याप्त उडाने नियमित हो जाने से यहां के व्यापारिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.
* नाइट लैंडिंग असुविधा
उल्लेखनीय है कि, अमरावती एअरपोर्ट को विकसित कर रनवे बढाया गया. एटीएस बिल्डींग की स्थापना की गई. बडे भव्य अंदाज में कमर्शियल उडानों की शुरुआत की गई. अब तक नाइट लैंडिंग की सुविधा प्रारंभ नहीं हो सकी है. जिसके कारण भी उडानें बार-बार रद्द करनी पडी है. मुंबई एअरपोर्ट पर व्यस्तता के कारण अमरावती की उडान लेट होते ही उसे रद्द कर दिया जाता है, क्योंकि शाम को अमरावती से विमान उडान नहीं भर सकते. एमएडीसी की अध्यक्ष स्वाती पाण्डेय ने सितंबर में नाइट लैंडिंग सुविधा का वादा किया था. वह सितंबर माह प्रारंभ हो जाने पर भी कदाचित पूर्ण नहीं हुआ है.





