नागपुर से नवी मुंबई उडानें

इंडिगो की सीधी सेवा

नागपुर/दि.22 – विदर्भ के लोगों हेतु इंडिगो एयर लाइन्स ने नागपुर से सीधी नवी मुंबई डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए आगामी 25 दिसंबर से सीधी उडानों की घोषणा की है. रोज नवी मुंबई से दोपहर 1.45 बजे नागपुर उडान रहेगी, जो दोपहर 3.20 बजे नागपुर पहुंचेगी. नागपुर से यही उडान दोपहर 4 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.35 बजे नवी मुंबई पहुंचेगी. क्रिसमस त्यौहार को देखते हुए उसी अवसर पर फ्लाइटस् शुरु करने की घोषणा करते हुए एयर लाइन्स ने किराया 6 से 8 हजार रुपए रहने की भी घोषणा कर दी है. यात्रियों से उडानों का लाभ लेने आवाहन कर टिकट बुकिंग शुरु हो जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, मुंबई और विदर्भ के बीच हवाई कनेक्टीविटी बढाने की दृष्टि से यह दैनिक विमान सेवा शुरु की गई है. उल्लेखनीय है कि, इसी माह यह एयर लाइन कई उडाने रद्द होने के कारण चर्चा में रही थी.

Back to top button