गोलेगांव-जगतपुर साखली नदी में बाढ़, 50 नागरिक फंसे
नांदगांव खंडेश्वर तहसील में भारी बारिश

नांदगांव खंडेश्वर/दि. 18 – लंबे अंतराल के बाद, 16 अगस्त को नांदगांव खंडेश्वर तहसील में भारी बारिश हुई. तहसील के गोलेगांव जगतपुर गांव के बीच बहनेवाली साखली नदी में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. दोनों गांवों के नागरिकों का संपर्क टूट गया है और आवागमन बंद हो गया है. इस बाढ में 50 नागरीक फंस गए थे. उन्हें रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया.
दो साल बाद भी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है और गोलेगांव-जगतपुर गांव के बीच संपर्क बना रहे और मानसून के दौरान आने-जाने के लिए सड़क सुगम हो. लेकिन संबंधित विभागों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण पुल अभी तक पूरा नहीं हुआ है और पिछले साल पुल के लिए गड्ढे खोदे गए थे. उन गड्ढों में पानी जमा हो गया. पानी जमा होने के कारण गड्ढे का पूर्वानुमान न होने के कारण एक छोटा बच्चा गड्ढे में डूबकर मर गया. इतनी बड़ी घटना के बावजूद कुंभकर्णी प्रशासन अभी तक नहीं जागा है. विकसित भारत का सपना देखते हुए, दो साल से रुका हुआ पुल अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इस मौके पर नागरिकों ने सवाल उठाया कि क्या इसे ही विकसित भारत कहा जा सकता है. साखली नदी में आयी बाढ के कारण 50 से अधिक नागरीक फंस जाने से खलबली मच गयी थी. लेकिन आपदा व्यवस्थापन दल व ग्रामवासियों की सहायता से सभी को सकुशल बाहर निकाला गया.





