संत नगरी शेगांव में आस्था का सैलाब

गुरू पुष्यामृत योग पर उमडा जनसागर

शेगांव/दि.10– आज गुरूवार पुष्य नक्षत्र के पावन संयोग पर जिसे पुष्यामृत योग के नाम से जाना जाता है. इस अवसर पर श्री संत गजानन महाराज के दर्शन पाने दुर-दुर से संत नगरी शेगांव में भक्तो का जनसागर उमडा यह शुभ योग जिसे अमृत सीध्दी योग भी कहते है. और यह अपने आप में महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस अवसर पर संत नगरी शेगांव मे भक्तो की रिकार्ड तोड उपस्थिती रही शाम तक दर्शन के लिए 5 घंटे तक इंतजार करना पडा इस विशेष दिन पर श्रध्दालों ने मंदिर मे पूजा -अर्चना की पारंपरिक मान्यताओ के अनुसार इस शुभ मुहर्त पर लोग अक्सर नई वस्तुओं की खास कर सोने और चांदी की खरीदी करते है. और दान-धर्म केे कार्यो के लिए भी शुभ माना जाता हेै. गुरूपुष्य योग पर शेगांव में कई धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें भाविकों ने सहभाग लिया.

Back to top button