चांदुर बाजार के ताजनगर में बाढ का पानी घुसा

पूरे रिहायशी इलाके में रातभर अफरातफरी

चांदूरबाजार/दि.2  बारिश ने चांदूरबाजार तहसील के ताजनगर रिहायशी इलाके में हाहाकार मचा दिया. विगत रात भारी बारिश के चलते इलाके के कई घरों में पानी घुस गया. नागरिकों का कहना है कि अब तक ऐसी स्थिति कभी उत्पन्न नहीं हुई थी.
जानकारी के अनुसार ताजनगर परिसर से सटे खेतों में डैम और नहरों से पानी छोड़ा जाता है. साथ ही नानोरी ग्राम क्षेत्र से भी बारिश का पानी इसी दिशा में आता है. लेकिन इस बार पानी निकासी के रास्ते अवरुद्ध हो जाने से संकट गहरा गया. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इंदिरा गांधी उर्दू प्राथमिक शाला की निर्माणाधीन दीवार और पास स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज ने पुराने बड़े नाले को खत्म कर दिया है. नाले की जगह केवल तीन फीट की नाली रह जाने से पानी निकासी रुक गई और पूरा इलाका जलमग्न हो गया. रात के समय तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसे बादलों ने लोगों की नींद उड़ा दी. जब कुछ नागरिक घरों से बाहर निकले तो देखा कि पूरा क्षेत्र तालाब बन चुका है. सुबह होते-होते भीड़ जमा हो गई. आखिरकार स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए शाला की दीवार तोड़ दी, जिससे पानी की निकासी शुरू हुई और काफी हद तक राहत मिली.
* तहसील प्रशासन ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार लक्ष्मीकांत तिवारी ने तलाठी प्रतीक चव्हाण व उनकी टीम को मौके पर भेजा. टीम ने नुकसानग्रस्त परिवारों का सर्वेक्षण किया और नाम दर्ज किए. प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
* स्ट्रीट लाइट से अब तक वंचित नागरिक
मौके पर जमा गुस्साए नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि ताजनगर परिसर लंबे समय से स्ट्रीट लाइट सुविधा से वंचित है. रात के समय पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहता है और जंगलनुमा क्षेत्र होने से सांप-बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है. कई बार नपा़ प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

Back to top button