भारी विरोध के बाद आखिरकार बदलेगा शक्ति पीठ रूट
मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी जानकारी

नागपुर/दि.15 – नागपूर से गोवा तक प्रस्तावित शक्ति पीठ मार्ग को लेकर हो रहे विरोध के बीच राज्य सरकार ने इसके अलाइनमेंट में बदलाव करने का फैसला किया है. अब यह नया रूट सोलापुर और सांगली जिलो से होकर गुजरेगा. मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में इस संबध में विस्तृत जानकारी दी.
विधानसभा मे बोलते हुए देवेंन्द्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे राज्य के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है. भले ही इसका नाम नागपुर-गोवा है, लेकिन इससे सबसे अधिक लाभ मराठवाडा क्षेत्र का होगा. यह हाईवे मराठवाडा की छवि बदलने में अहम भूमिका निभाएंगा.





