पोदार इंटरनेशनल स्कूल में फूड कार्निवल
गों ने उठाया वडापाव, दहीवडा, कप केक, सेवपुरी का लुत्फ

अमरावती/ दि. 27 – स्थानीय पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती नित नए उपक्रमों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु संभाग में प्रसिध्द है. इसी अंतर्गत सेवर, सेव, सस्टेन क्रिएटींग व सस्टेनेवल फ्युचर फॉर फूड पर भव्य कॉर्निवल आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को खाद्य पदाथों के बारे में शिक्षित करना और जागरूकता बढाना रहा.
कार्निवल तहत विद्यार्थियों ने ब्लो दी, बॉल, बॉटल,फ्लीप, ब्लैक ड्रैगन लकी, लीट जैसे गेम्स और सेवपुरी, कप केक, पानी पुरी, बे्रेड टॉकोज, नाचोस, चोको बॉम्स, मोजीटो अॅन्ड पल्स शॉट, चिप्स चॅट, वडा पाव, दही वडा, मिल्क शेक जैसे फूड स्टॉल्स का आयोजन किया गया. जिसका उपस्थितों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्निवल में विद्यार्थियों ने नेल आर्ट और मेहंदी आर्ट का प्रदर्शन किया. जिसकी सराहना हुई. जीतेन्द्र बुटे, तुबा शेख, सपना रिछारिया, नियति अग्निहोत्री ने सूत्र संचालन किया. प्राचार्य मनीषा संगर के नेतृत्व में उप प्राचार्य डॉ. आशीष भेटालू, अपर्णा शेलके, डॉ. आशीष खुले, सोनाली गवई, शक्ति स्वरूप गुप्ता, विजेता वानखेडे, रोशनी लोनकर, सारिका सालपे, रोशनी दर्जी, विशाखा सावरकर तथा पोदार फैकल्टी द्बारा विशेष प्रयास किए गये.





