पहली बार ड्रग तस्करी का बडा ‘मगरमच्छ’ लगा पुलिस के हाथ
नागपुर से धरा गया एमडी ड्रग्ज का डिस्ट्रीब्यूटर फैयाज अल्ताफ अहमद कुरैशी

* गिरफ्तारी पश्चात देर रात नागपुर से अमरावती लाया गया फैयाज कुरैशी को
* अमरावती सहित कई शहरों में करता था ड्रग की सप्लाय, पूरा नेटवर्क बना रखा था
* ड्रग तस्करी मामले में अमरावती शहर अपराध शाखा को मिली बडी सफलता, जांच व पूछताछ जारी
अमरावती/दि.17 – एमडी ड्रग सहित मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रही अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा को बीती रात उस समय एक बडी सफलता मिली, जब अमरावती शहर व जिले सहित आसपास के अन्य कई जिलों में एमडी ड्रग्ज की सप्लाई का काम करनेवाला फैयाज अल्ताफ अहमद कुरैशी नामक ड्रग्ज का डिस्ट्रीब्यूटर पुलिस के हत्थे चढा. नागपुर के टेका परिसर स्थित न्यू व्यास नगर में रहनेवाले 25 वर्षीय फैयाज अल्ताफ अहमद कुरैशी को बीती रात अपराध शाखा के दल ने नागपुर से अपनी हिरासत में लेने के साथ ही अमरावती लाया और अब फैयाज कुरैशी से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में अपराध शाखा द्वारा बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, आखिर फैयाज कुरैशी तक एमडी ड्रग्ज की खेप कहां से पहुंचती थी.
बता दें कि, गत रोज ही अपराध शाखा के दल ने महेंद्र कॉलोनी परिसर में पांढरी हनुमान मंदिर के पास से अब्दुल राजीक अब्दुल ताहेर (35, अलहिलाल कॉलोनी) नामक ड्रग तस्कर को 57 ग्राम एमडी ड्रग की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. जिससे की गई पूछताछ के जरिए ड्रग तस्करी का कनेक्शन नागपुर से जुडा रहने की बात सामने आई थी और पता चला था कि, नागपुर में रहनेवाले फैयाज अहमद अल्ताफ कुरैशी नामक डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा अमरावती शहर में अपने नेटवर्क के जरिए अलग-अलग ड्रग पेडलरों व तस्करों तक ड्रग्ज की खेप पहुंचाई जाती है. यह जानकारी मिलते ही शहर पुलिस की अपराध शाखा का दल तुरंत ही अमरावती से नागपुर के लिए रवाना हुआ. जहां पर नागपुर पुलिस की सहायता लेते हुए टेका परिसर स्थित न्यू व्यास नगर में रहनेवाले फैयाज अहमद अल्ताफ कुरैशी को कल देर रात हिरासत में लिया गया. पश्चात नागपुर में तमाम जरुरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा का दल फैयाज अहमद अल्ताफ कुरैशी को अपने साथ लेकर नागपुर से आज तडके अमरावती लेकर पहुंच गया. जिसके बाद आज सुबह से फैयाज कुरैशी के साथ पुलिस आयुक्तालय में अपराध शाखा के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करनी शुरु की गई, ताकि अब यह पता लगाया जा सके कि, फैयाज कुरैशी तक ड्रग्ज की खेप कहां से व कैसे पहुंचा करती थी और उसके ड्रग्ज डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में किन-किन लोगों का समावेश है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले अमरावती शहर में ड्रग्ज की विक्री करनेवाले कुछ छिटपुट ड्रग पेडलर ही पुलिस के हत्थे चढा करते थे. जिनके पास से 2 ग्राम से लेकर अधिकतम 10 ग्राम के आसपास तक ड्रग्ज की खेप बरामद हुआ करती थी. परंतु विगत कुछ समय से अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने पकडे जानेवाले ड्रग पेडलरों की निशानदेही पर उन्हें माल देनेवाले ड्रग सप्लायरों व ड्रग तस्करों पर भी हाथ डालना शुरु कर दिया है. साथ ही उनसे पूछताछ करते हुए उनके कनेक्शनों को खंगाला जाने लगा है. जिसके चलते अब ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी होने के साथ ही बडे पैमाने पर एमडी ड्रग्ज की खेप भी पकडने में सफलता मिलने लगी है. साथ ही दूसरी बार अपराध शाखा ने ड्रग तस्करी के धंधे में लिप्त रहनेवाले एक बडे मगरमच्छ को अपने जाल में फांसा है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व श्याम घुगे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन व अपराध शाखा के मुखिया पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई मनिष वाकोडे, पीएसआई गजानन सोनुने व पुलिस कर्मी अजय मिश्रा, सतिश देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोखंडे, सचिन बहाडे, सुधीर गुलधे, नाझीम शेख, नईम बेग, विकास गुलधे, चेतन कराडे, सूरज चव्हाण, रंजित गावंडे, सागर ठाकरे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, प्रभात पोकले के पथक द्वारा की गई.





