मनपा चुनाव हेतु कई प्रभागों में कांग्रेस व शिवसेना उबाठा की आघाडी

73 सीटों पर चुनाव लडेगी कांग्रेस, 14 सीटें उबाठा के लिए छोडी

* प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी की चारों सीटें उबाठा के हिस्से में, कांग्रेस करेगी समर्थन
* प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ, प्रभाग क्र. 18 राजापेठ, प्रभाग क्र. 19 साईनगर व प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा में दो-दो सीटों का बंटवारा
* प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग व प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा में 3-3 सीटें कांग्रेस व 1-1 सीट उबाठा के हिस्से में
* कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को दी जानकारी
अमरावती/दि.30 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के बीच कई प्रभागों में आघाड़ी तय हो गई है. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में सहमति बन गई है. जिसके तहत कांग्रेस ने 87 में से 73 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करने के साथ ही 14 सीटें शिवसेना उबाठा के लिए छोडी है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच हुए समझौते के चलते प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी की चारों सीटें शिवसेना (उबाठा) के हिस्से में रहेंगी, जहां कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी. वहीं प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ, प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ, प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर तथा प्रभाग क्रमांक 22 नई बस्ती, बडनेरा में दोनों दलों के बीच दो-दो सीटों का बंटवारा तय किया गया है. इसी प्रकार प्रभाग क्रमांक 6 विलासनगर-मोरबाग तथा प्रभाग क्रमांक 21 जुनी बस्ती, बडनेरा में तीन-तीन सीटें कांग्रेस को जबकि एक-एक सीट शिवसेना (उबाठा) के हिस्से में दी गई है.
इस संबंध में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख सहित पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा करते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आघाड़ी के माध्यम से चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा और मतदाताओं के सामने एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं व प्रमुख पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने अपने हिस्से में रहनेवाली सभी सीटों पर बेहद दमदार प्रत्याशी खडे किए है. जो शहर के विकास एवं जनता की भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध भी है. जिनके पक्ष में निश्चित तौर पर अमरावती की जनता द्वारा मतदान किया जाएगा. साथ ही साथ यह भी कहा गया कि भाजपा के शासन एवं प्रशासक राज के दौरान अमरावती शहर में विकास कामों का पूरी तरह से सत्यानाश हो चुका है. ऐसे में इस बार अमरावती शहर में निश्चित तौर पर बदलाव दिखाई देगा और जनता द्वारा कांग्रेस व शिवसेना उबाठा की आघाडी को ही मनपा की सत्ता सौंपी जाएगी.

अमरावती महानगर पालिका 2026
कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची

प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव
प्रतिभा विजय वानखडे, मुकेश रमेश गिरी, अर्चना रविंद्र इंगोले, राजेंद्र लांडे.

प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी
जगदीश प्रल्हाद तायडे, नम्रता रंजीत पावडे, सौ. चित्रा शिवहरी कुलट, बालासाहेब भुयार.

प्रभाग क्र 3 नवसारी
अनिता जितेंद्र काले, प्रशांत श्रीधर महल्ले, लुबना तनवीर मुन्ना नवाब, मंगेश त्र्यंबक ठाकरे.

प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी
जमील अहमद अब्दुल मजीद, हमीदाबी शेख,अब्दुल चौधरी, नेहा कवल शेख इस्रार आलम, निसार अहमद खान आलम खान जे.के.

प्रभाग क्रमांक 05 महेंद्र कॉलनी
राजेश श्रावण चवरे, छाया प्रवीण नवरंगे, राजश्री राजेंद्र जठाले, धीरज हिवसे.

प्रभाग क्रमांक 06 विलास नगर मोरबाग
गौतम चिंतामणी नाईक, स्वाती प्रवीण काशिकर, हफीज खान युसुफ खान, एक सीट मित्र पक्ष के लिए.

प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम
वंदना बालू निरगुले, अभिनव दिलीप देशमुख, सुनीता गोपीचंद हासानी, अविनाश यशवंत भडांगे

प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम-चपरासीपुरा
मालता संतोष गवई, अर्चना संजय आत्राम, असमा फिरोज खान, बबलु शेखावत.

प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली
विक्की उर्फ विशाल वानखडे, जयश्री मरापे, पुष्पा सुरेश गुहे,

प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा
नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पिठेकर, श्रीधर अशोक देशमुख.

प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा रुक्मिणी नगर
स्वाती सुरेंद्र चव्हाण (दाभाडे), अरुण जयस्वाल, जयश्री डहाके, जयंत बंदीवान.

प्रभाग क्रमांक 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा
सुनील रामटेके, मैथिली पाटील, वर्षा रवींद्र महल्ले, राजेश बाबाराव शिरभाते.

प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण
पवन श्रीवास, कुणाल श्यामसुंदर सोनी, दो सीट मित्र पक्ष के लिए.

– प्रभाग क्रमांक 14 जवाहर गेट-बुधवारा
विलास महादेवराव इंगोले, सुनीता मनोज भेले, ललिता सुरेश रतावा, संजय शंकर शिरभाते.

– प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-पठाणपुरा
अफसरजहाँ सादिक शाह, डॉ. सोहेल बारी, डॉ. नाजिया तरन्नुम, शबाना अन्सारी

– प्रभाग क्रमांक 16 अलीम नगर-रहमत नगर
आरेफा बानो युसुफ सौदागर, नसीम बानो अब्दुल अकील, मोहम्मद आसिफ तवक्कल, अब्दुल रफीक अब्दुल रज्जाक.

– प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर-रविनगर
सचिन जानराव वाटकर, खुशी गजानन बेले, संगीता जितेंद्र वाघ, पवन राऊत.

– प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ-संत कंवरराम
मयुरी समीर जवंजाल, महेंद्र उर्फ मुन्ना राठोड, दो सीट मित्र पक्ष के लिए.

प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर-अकोली
सतीश माहोरे, रजनी घारडे, प्रभाकर अनासाने, एक सीट मित्र पक्ष के लिए.

– प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर
चारों सीटें मित्र पक्ष (शिवसेना उबाठा) के लिए छोडी.

प्रभाग क्रमांक 21 जुनी वस्ती बडनेरा
रुमाना अंजुम सादिक अली, समिउल्लाह खान रहमत खान, अब्दुल शफीक शेख अब्दुल रफीक शेख

प्रभाग क्रमांक 22 नवी वस्ती बडनेरा
कांचन बळीराम ग्रेसपुंजे, संजय नारायण बोबडे. दो सीट मित्र पक्ष के लिए.

 

Back to top button