कर्जधारी कृषकों को बीमा निकालने की जबरदस्ती

एसबीआय शिंदी शाखा का प्रताप

  • किसानों के प्रश्न पर भाजपा आक्रमक 
प्रतिनिधी/दि.१५
परतवाड़ा/अचलपुर – समीपस्थ शिंदी बुदरुक गाँव की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के व्यवस्थापक और लेखापाल द्वारा कृषि कर्ज लेने आते किसानों का शोषण कर उन्हें बीमा निकालने को बाध्य किया जा रहा है. जब इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को मालूम पड़ा तो उन्होंने बैंक प्रबंधन की घेराबंदी की योजना बना ली. बैंक में जाकर बीजेपी पदाधिकारियों ने गैरवाजिब ढंग से किसानों को थमाये जा रहे बीमा को लेकर प्रश्न पूछना शुरू कर दिए. बैंक मैनेजर अकस्मात घेराव को देख सकपका गये थे. मैनेजर को क्या जवाब दे यह सूझ नही रहा था. बैंक मैनेजर को पूछ गया कि आपको को कर्ज की रकम में से बीमा राशि कटौती करने का अधिकार किसने दिया. बैंक प्रबंधन को सात दिन का अल्टीमेटम देकर अपने व्यवहार को दुरुस्त करने की मोहलत दी गई. यदि किसानों और अन्य ग्राहको के साथ कोई जोर जबरदस्ती की जाएंगी तो भाजपा फिर बैंक के सामने ही ठिया आंदोलन करने में भी आगे -पीछे नही सोचेंगी इस आशय की चेतवानी मैनेजर को दी गई. जिला परिषद में गुट नेता प्रवीण तायड़े, जिला उपाध्यक्ष सुधीर रसे, पूर्व जिला सचिव अरुण सरडे, युवा मोर्चा के समीर हावरे, तहसील महामंत्री शैलेश आपले, भाजपा तहसील अध्यक्ष विशाल काकड़, सचिन कडू, प्रसन्न काठले, शिंदी बू शाखाध्यक्ष अनंता लिल्हारे, रितेश उमक आदि मान्यवरों ने स्टेट बैंक से हो रही तकलीफ को दूर करने के इस उपक्रम में भाग लिया. बैंक प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी ग्राहक अथवा किसान को बेजा तकलीफ नही दी जाएंगी.
Back to top button