वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया
विविध प्रजातियों के 100 पौधों का किया रोपण

दर्यापुर /दि.30 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के आदेशानुसार शहर के भाजपा पदाधिकारी सलिम घानीवाले द्वारा वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया. इस समय भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर सलिमसेठ घानीवाले ने कहा कि, जयस्तंभ चौक बनोसा से बसस्थानक दर्यापुर तक विविध प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण किया गया. मां के नाम एक पेड लगाकर पर्यावरण संरक्षण व मातृ पूजन का संदेश देते हुए सभी वृक्षारोपण करे, यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि एक भावनिक संबंध है. सभी ‘एक पेड मां के नाम’ लगाए ऐसी भावना भी उन्होंने व्यक्त की.





