प्रोटोकॉल छोडो, साथ में चलो
जब सीजेआई गवई ने डेप्युटी सीएम शिंदे को बिठाया अपने वाहन में

अमरावती/दि.30-आज स्व. दादासाहेब गवई स्मारक भवन के उद्घाटन हेतु अमरावती पहुंचे सीजेआई भूषण गवई और राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगभग एक ही समय पर आयोजन स्थल की ओर जाने हेतु सर्कीट हाऊस से निकले. इस समय अपने सरकारी वाहन और काफीले की ओर जा रहे डेप्युटी सीएम शिंदे को सीजेआई भूषण गवई ने अपने साथ अपने वाहन में चलने हेतु कहा, तो डेप्युटी सीएम शिंदे ने कुछ हद तक झिझकते हुए प्रोटोकॉल संबंधी नियमों का हवाला दिया. जिस पर सीजेआई गवई ने बडे बेलाग तरीके से कहा कि, ‘शिंदे साहब, प्रोटोकॉल छोडो, आप तो मेरे साथ ही चलो.’ जिसके बाद सीजेआई गवई के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए डेप्युटी सीएम शिंदे उनके साथ उनके वाहन में सवार हुए और फिर दोनों गणमान्यों के काफीले में शामिल एक साथ आयोजन स्थल की ओर आगे बढे.





