कोरोना टीका व दवाईयों पर सभी चार्ज माफ करे
पूर्व सांसद अनंत गुढे की केंद्र सरकार से मांग

अमरावती/दि.24 – कोरोना महामारी में देश में आतंक फैला है. देश की जनता औषधोपचार, रेमडेसिविर इंजेक्शन व कोविड वैक्सीन की तलाश मे त्रस्त हुई है. देश के प्रधान सेवक अब तक चुनाव में व्यस्त थे. जिससे देश की 130 करोड जनता को त्रासदी सहन करनी पडी. किंतु कल ही सुप्रिम कोर्ट ने फटकार लगाने के बाद अब प्रधान सेवक काम पर लगे है. तब तक भारत में 3 करोड से ज्यादा कोरोना बाधित हुए है.
अब केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन पर जीएसटी तत्काल माफ करना चाहिए, कोवैक्सीन का टीका बडी मात्रा में नि:शुल्क उपलब्ध कर देना चाहिए. इस बीमारी पर उपयोग में आने वाली सभी दवाईयों पर टैक्स सरकार ने माफ करना चाहिए, इस तरह की मांग पूर्व सांसद अनंत गुढे ने एक पत्र व्दारा की है. बिहार के विधानसभा चुनाव में कोरोना टीका सभी को नि:शुल्क मिलेगा, ऐसा उस समय प्रधान सेवक ने कहा था. इसकी याद रखनी होगी, ऐसा अनंत गुढे ने कहा है. कोरोना के सभी उपायों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सिजन व कोविड टीका यह इन सभी पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. सिरम का टीका केंद्र सरकार 150 रुपए में खरीदती है फिर जनता को वह 400 व 700 रुपए में क्यों मिलना चाहिए? इसका कारण क्या? इस तरह का प्रश्न पूर्व सांसद अनंत गुढे ने पूछा है. देश में अभूतपूर्व स्वास्थ्य आणीबाणी है. पिछले सालभर में व्यवसाय का भारी नुकसान होकर भी लोगों ने केंद्र सरकार की तिजोरी में आयकर व जीएसटी का भुगतान बडी मात्रा में किया हेै. अब केंद्र सरकार ने उन पैसों से जनता को दवा व कोवैक्सीन उपलब्ध कर देना चाहिए, इस तरह की अपील पूर्व सांसद गुढे ने की है.





