लातूर अर्बन की शाखा का विधिवत शुभारंभ

लढ्ढा दंपति के हस्ते सत्यनारायण पूजा

* 30 वर्षों की यशोगाथा
* प्रभात चौक में आधुनिक बैंकिंग का प्रारंभ
अमरावती / दि.18- लातूर अर्बन को- ऑप बैंक की अमरावती शाखा का उत्साहपूर्ण शुभारंभ मंगलवार को युवा उद्योजक मधुर लढ्ढा और सीए अनुपमा लढ्ढा के हस्ते सत्यनारायण पूजन के साथ किया गया. इस समय शहर के अनेक उद्यमी, चार्टर्ड अकाउंटंट, डॉक्टर, वकील, बैंकों और संस्थाओं केे प्रतिनिधी एवं सामाजिक क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे.
प्रभात चौक रचना श्री कॉम्प्लेक्स में लातूर अर्बन बैंक की आधूनिक बैंकिंग सेवा युक्त शाखा का शुभारंभ किया गया है. इस बैंक की स्थापना तीन दशक पहले प्रदिप राठी ने की थी. बैंक के अध्यक्ष आकाश राठी और उपाध्यक्ष सीए लक्ष्मीरमण मालू है. आज बैंक की 12 जिलों में 21 शाखाएं है. बैंक का वार्षिक टर्नओवर 1307 करोड को पार कर गया है. प्रबंध संचालक नवनीत भंडारी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की बैंक का एनपीए 0 प्रतिशत है.
पूजन समारोह में संचालक प्रदिप बेद्रे, एड. गोविंद बादाडे, चंद्रशेंखर वडजे, विजय बंग, महाप्रबंधक बालाराम मंत्री,आयटी विभाग प्रमुख रमेश दगडे और शाखा प्रबंधक श्रीकांत जोशी की उपस्थिती रही. शहर में लातूर अर्बन बैंक का उद्घाटन ग्राहकाभिमुख तथा आधुनिक बैंकिंग सेवा की दृष्टी से महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.

Back to top button