श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा की नई कार्यकारिणी का गठन

अमरावती /दि.15 – विगत रविवार 9 नवंबर को श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा की विशेष आमसभा का आयोजन करते हुए नई कार्यकारिणी में शामिल किए जानेवाले सदस्यों का चयन किया गया था तथा विशेष सभा में ही सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी को नूतन कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुने जाने के निर्णय की घोषणा की गई थी. जिसके उपरांत अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी की अध्यक्षता के तहत सभा के संरक्षक शारदाप्रसाद तिवारी के आवास पर सभा के नए कार्यकारी मंडल के गठन हेतु नूतन कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक बुलाई गई. जिसमें आम सहमति के साथ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया.
नए कार्यकारी मंडल का गठन करने हेतु मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी के तौर पर चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा की विशेष रूप से उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अनुरूप सभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसके तहत अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी, उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, रूपेश तिवारी, सचिव डॉ. मनीष दुबे, सहसचिव राजेंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष एड. आशीष त्रिपाठी, सदस्य विरेंद्र तिवारी, कृष्णदेव तिवारी, शारदाप्रसाद (शाकाल) तिवारी की नियुक्ति की गई.
बैठक के पश्चात संरक्षक शारदाप्रसादजी तिवारी तथा अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का आत्मीय अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर संगठन की एकता, समरसता एवं सामाजिक उत्थान के लिए सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया.





